भोपाल। प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक शख्स ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसके खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर बोदल कछार गांव में हुई. […]
भोपाल। प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक शख्स ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसके खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर बोदल कछार गांव में हुई. वहीं पूरे मामले में सीएम यादव ने दुख जताया है।
सीएम यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, छिंदवाड़ा के थाना माहुलझीर के अंतर्गत जंगल में स्थित जनजातीय बाहुल्य ग्राम बोदलकछार में मानसिक रूप से अस्वस्थ दिनेश उर्फ भूरा गोंड द्वारा अपने परिवार के 8 सदस्यों की कुल्हाड़ी से हत्या करने और उसके बाद स्वयं फांसी लगाकर जान देने का समाचार अत्यंत दुखदायक एवं ह्रदय विदारक है। बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। इस हमले में घायल 10 वर्षीय बालक इशू गोंड के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। सरकार हर संभव मदद करेगी।कैबिनेट में साथी मंत्री, बहन@SampatiyaUikey जी को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दे दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक मर्डर करने वाला परिवार का ही सदस्य था, वह मानसिक रूप से बीमार था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी बात से नाराज होकर उसने अपने परिवार के ही सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है. गांव को लोग सदमे में हैं.
बताया जा रहा है कि परिवार के बेटे ने ही सभी लोगों का कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद उसके खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. इस खौफनाक हत्याकांड के कारणों का पता नहीं चल सकता है.