भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश कर दिया है। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में बजट में कोई लोकलुभावन वादा नहीं किया गया। वहीं बजट को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ […]
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश कर दिया है। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में बजट में कोई लोकलुभावन वादा नहीं किया गया। वहीं बजट को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ बीजेपी इसे अच्छा बता रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है।
अंतरिम बजट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने का प्रयास सभी विभाग कर रहे हैं। आज अंतरिम बजट पेश किया गया है। यह बजट गरीब, महिला, युवा, किसान पर केंद्रित है। आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
आज यानी 1 फरवरी को बजट पेश करते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने लगातार छह बजट पेश करने का रिकॉर्ड बना लिया। सीतारमन लगातार 6 बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री बन गईं हैं। उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने अब तक 10 बार बजट पेश किया है जो कि रिकॉर्ड हैं। वहीं मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, अरुण जेटली और यशवंत सिंहा ने अब तक पांच बजट पेश किए हैं।