भोपाल: एमपी में गांवों के नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस मामले में सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम यादव ने मालवा रीजन के 50 से अधिक गांवों का नाम बदलने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन गांवों का नाम उर्दू और अरबी में है […]
भोपाल: एमपी में गांवों के नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस मामले में सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम यादव ने मालवा रीजन के 50 से अधिक गांवों का नाम बदलने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन गांवों का नाम उर्दू और अरबी में है उन्हें बदला जाएगा।
बता दें कि सीएम योगी को भाजपा जिला अध्यक्ष ने इन गांवों का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था। जिसे उन्होंने जनभावना की मांग को देखते हुए स्वीकार कर लिया है. वहीं इससे पहले भी सीएम यादव कई गांवों के नाम बदलने की घोषणा कर चुके हैं।
सोमवार को सीएम मोहन यादव देवास जिला पहुंचे थे, जहां भाजपा के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने सीएम यादव को एक ज्ञापन दिया था, जिसमें जिले के 50 से अधिक गांवों का नाम बदलने का प्रस्ताव था, भाजपा अध्यक्ष ने इस मामले को जनादेश की मांग बताया था। जिसके बाद सीएम यादव ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए गांवों का नाम बदलने की घोषणा कर दी है।