Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को जमा निधियों पर 7.1 फीसदी की रेट से मिलेगा ब्याज

मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को जमा निधियों पर 7.1 फीसदी की रेट से मिलेगा ब्याज

भोपाल: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को सामान्य भविष्य निधि समेत अन्य जमा निधि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. (Mohan government) वित्त विभाग ने 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक विभिन्न फंडों में जमा पर ब्याज दरें तय कर दी हैं. 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए भी 7.1फीसदी सरकार […]

Advertisement
  • September 23, 2024 4:28 am IST, Updated 5 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को सामान्य भविष्य निधि समेत अन्य जमा निधि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. (Mohan government) वित्त विभाग ने 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक विभिन्न फंडों में जमा पर ब्याज दरें तय कर दी हैं.

1 जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए भी 7.1फीसदी

सरकार हर तिमाही विभिन्न फंडों में जमा पर ब्याज दरें तय करती है। (Mohan government) 1 अप्रैल से 30 जून तक की अवधि के लिए ब्याज दर 7.1 फीसदी तय की गई थी. (Mohan government) अब दूसरी तिमाही यानी 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 के लिए ब्याज दर सिर्फ 7.1 फीसदी तय की गई है.

इन योजनाओं को मिलेगा ये लाभ

बता दें कि इसके दायरे में पटवारी विशेष भविष्य निधि, मध्य भारत जीवन बीमा निधि, सामान्य भविष्य निधि, अंशदायी भविष्य निधि, विभागीय भविष्य निधि, मध्य प्रदेश शासकीय सेवक कर्मचारी बीमा-सह-बचत योजना शामिल होगी।


Advertisement