Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भोपाल और राजगढ़ का पुल जर्जर होकर धंसा, वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध

भोपाल और राजगढ़ का पुल जर्जर होकर धंसा, वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध

भोपाल। भोपाल और राजगढ़ जिले के बॉर्डर पर पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर ढह गया है। इसके बाद गुरुवार रात से पुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई। पार्वती नदी पर बना ये पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित है। पुल 49 साल पुराना बताया जा रहा है। इस पुल का निर्माण 1976 […]

Advertisement
bridge collapsed
  • January 17, 2025 3:41 am IST, Updated 1 month ago

भोपाल। भोपाल और राजगढ़ जिले के बॉर्डर पर पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर ढह गया है। इसके बाद गुरुवार रात से पुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई। पार्वती नदी पर बना ये पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित है। पुल 49 साल पुराना बताया जा रहा है। इस पुल का निर्माण 1976 में बना था।

एपमीआरडीसी को खत लिखा

पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा ने रात 9 बजे मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई। वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट कर दिया गया है। नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों भी पुल का जायजा लेने पहुंचे। पुल के दोनों ओर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। एमपीआरडीसी के एक्सपर्ट शुक्रवार को पुल की जांच करेंगे। एसडीएम शर्मा ने एमपीआरडीसी (मप्र सड़क विकास निगम, भोपाल के संभागीय प्रबंधक) को खत लिखकर सूचना दी।

एपमीआरडीसी करेंगी पुल की जांच

लेटर में लिखा कि ”पार्वती पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल से आवाजाही के कारण जान-माल हानि का नुकसान हो सकता है। प्रारंभिक रूप से इस ब्रिज के पिलर के नीचे बड़ा गड्‌ढा हो गया है। इसलिए जरूरी है कि नरसिंहगढ़-बैरसिया आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरे तरीके से बंद कर दिया जाए।” शुक्रवार को एमपीआरडीसी की टीम मौके पर पहुंचेगी और पुल की जांच करेगी। एमपीआरडीसी टीम देखेगी कि ब्रिज को कितना नुकसान हुआ है। साथ ही विकल्पी रास्तों को भी खोजा जाएगा।

डायवर्ट रुट का इस्तेमाल करें

नरसिंहगढ़ के एसडीओपी भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि भोपाल और राजगढ़ के बीच में पार्वती नदी पर बना पुल क्रैक होकर धंस गया है। नरसिंहगढ़ से नजीराबाद जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल न करें। नरसिंहगढ़ से देवगढ़, कुरावर होते हुए भोपाल की ओर यात्रा करें। इसी तरह नजीराबाद से नरसिंहगढ़ आने वालों को भी आने से मना किया गया है।


Advertisement