Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बैतूल शहर में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, दुकानदारों में दिखी नाराजगी

बैतूल शहर में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, दुकानदारों में दिखी नाराजगी

भोपाल। एमपी के बैतूल शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जगह-जगह अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम इस अभियान को पूरे शहर में चला रही है। यह अभियान शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों जैसे बस स्टैंड, लल्ली चौक और मुर्गी चौक पर चलाया गया। अवैध निर्माणों […]

Advertisement
Anti-encroachment drive
  • April 17, 2025 9:26 am IST, Updated 2 days ago

भोपाल। एमपी के बैतूल शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जगह-जगह अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम इस अभियान को पूरे शहर में चला रही है। यह अभियान शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों जैसे बस स्टैंड, लल्ली चौक और मुर्गी चौक पर चलाया गया।

अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त

यहां सड़कों और फुटपाथ पर अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। अभियान के दौरान लगभग 300 दुकानों के सामने से अवैध रूप से बनाए गए टीन शेड, चबूतरे और सीढ़ियों को तोड़ा गया। इस कार्रवाई में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। प्रदेश में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। नगर पालिका के मुख्य अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन नंबर पर लगातार अतिक्रमण को लेकर शिकायतें दर्ज कराई जा रही थीं।

भविष्य में भी चलेंगे ऐसे अभियान

लोगों ने शिकायतों में बताया कि दुकानों और ठेलों के जरिए अस्थाई निर्माण कर मुख्य मार्गों को घेरा जा रहा है, जिससे आम लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए। तहसीलदार, एसडीएम, एसडीओपी और अन्य विभागों की टीमों ने इस अभियान को अंजाम दिया। सीएमओ मटसेनिया ने बताया कि यह कार्रवाई प्रशासन के अभियान की एक शुरुआत है। भविष्य में भी ऐसे ही कई अभियान चलाए जाएंगे, ताकि शहर पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो।

जनहित के लिए कार्रवाई जरूरी

अवैध कार्रवाई से कुछ दुकानदारों में नाराजगी देखी गई, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह कदम जनहित और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जरूरी है।अधिकारियों ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने से बचें।


Advertisement