Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Suresh Raina: आज ही के दिन सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रचा था इतिहास, जानें कैसा रहा प्रदर्शन

Suresh Raina: आज ही के दिन सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रचा था इतिहास, जानें कैसा रहा प्रदर्शन

भोपाल। सुरेश रैना (Suresh Raina) को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में तेज़ तर्रार बैटिंग और शानदार फील्डिंग के लिए जाना रहा है। सुरेश रैना भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ रहे हैं। इस वक्त रैना आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कॉमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट से सभी प्रारूपों को अलविदा कर दिया है। […]

Advertisement
Suresh Raina
  • May 2, 2024 11:13 am IST, Updated 10 months ago

भोपाल। सुरेश रैना (Suresh Raina) को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में तेज़ तर्रार बैटिंग और शानदार फील्डिंग के लिए जाना रहा है। सुरेश रैना भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ रहे हैं। इस वक्त रैना आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कॉमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट से सभी प्रारूपों को अलविदा कर दिया है। बता दें कि रैन ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। आज ही के दिन वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे।

कुछ ऐसा रहा था रैना का प्रदर्शन

जानकारी दे दें कि रैना (Suresh Raina) ने यह शतक 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में 60 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े थे। रैना की इस शानदार पारी के बल पर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बोर्ड पर लगाए थे। बता दें कि रैना ने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए यह शानदार शतकीय पारी खेली थी।

जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 172 रन ही बना पाई थी। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे जैक कैलिस ने 54 गेंदों में 73 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उनके अलावा बाकी के अफ्रीकी बल्लेबाज़ कोई खास कमाल नहीं दिखा सके, जो उनकी हार का बड़ा कारण बना।

सुरेश रैना का अंतर्राष्ट्रीय सफर

सुरेश रैना भारत के ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में खेला था। वहीं अगर बात करें उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो उन्होंने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। जिसमें टेस्ट की 31 पारियों में उन्होंने 26.48 की औसत और 768 रन बनाए। इस दौरान रैना ने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े थे। जबकि, वनडे की 194 पारियों में रैना ने 35.31 की औसत से 5615 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 66 पारियों में रैना ने 29.18 के स्ट्राइक रेट और 134.87 के स्ट्राइक रेट से 1605 रन बनाया था। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे।


Advertisement