भोपाल। श्रेयस अय्यर ने भारत की खिताबी जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 243 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए दो अर्धशतक लगाए थे। आईसीसी ने श्रेयस को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। श्रेयस के प्रदर्शन की […]
भोपाल। श्रेयस अय्यर ने भारत की खिताबी जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 243 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए दो अर्धशतक लगाए थे। आईसीसी ने श्रेयस को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है।
इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने के बाद अय्यर ने कहा कि मैं मार्च के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया। मंगलवार को आईसीसी ने इसकी घोषणा करते हुए श्रेयस अय्यर के चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन की तारीफ की। श्रेयस ने भारत की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बटोरे थे।
प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए चुने जाने के बाद अय्यर ने कहा कि मैं मार्च के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह अविश्वसनीय रूप से खास है, विशेष तौर पर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। एक ऐसा क्षण जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है।
इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। दुबई में खेले गए फाइनल मैच में 30 साल के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दो चौके और छक्के की मदद से 48 रन बनाए थे। भारत ने यह मुकाबला चार विकेट से जीता था।