भोपाल। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी स्थिति में आ चुकी है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के बॉलरों के पसीने छुडवा दिए है। इंग्लैंड […]
भोपाल। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी स्थिति में आ चुकी है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के बॉलरों के पसीने छुडवा दिए है। इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट की सबसे कामयाब टीमों में से एक है.बात हो घर में खेलने की या किसी दौरे पर जाके खेलने की इंग्लैंड की। अंग्रेजी बल्लेबाजो ने हमेशा से ही अपना बेस्ट दिया है। ऐसे ही पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में हैरी ब्रूक ने एक कीर्तिमान हासिल कर लिया है। 34 सालों बाद इंग्लैंड की तरफ से किसी बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाया है. इससे पहले 1990 में ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 333 रन बनाए थे। उसके बाद किसी भी बल्लेबाज ने इंग्लैंड की तरफ से तिहरा शतक नहीं लगाया. हैरी ब्रूक की यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी है. ब्रूक ने 29 चौके और 3 छक्को की मदद से शानदार 317 रन बनाए ।
364 लियोनार्ड हटन बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
336* वैली हैमंड बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933
333 ग्राहम गूच बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990
325 एंडी संधम बनाम वेस्ट इंडीज, जमैका, 1930
310* जॉन एड्रिच बनाम न्यूजीलैंड, हेडिंग्ले, 1965
317 हैरी ब्रूक बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024
हैरी ब्रूक एक आर्कमक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है. ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगा दिया है। हैरी ब्रूक ने 310 गेदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया. सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय खिलाड़ी विरेंन्द्र सहवाग के खिलाफ दर्ज है। सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में ही सिर्फ 278 गेदों में कीर्तिमान हासिल किया है।