भोपाल। 4 मार्च 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद पूरे भारत में जश्न मनाया जा रहा है। ‘मैन इन ब्लू’ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कंगारू […]
भोपाल। 4 मार्च 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद पूरे भारत में जश्न मनाया जा रहा है। ‘मैन इन ब्लू’ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कंगारू टीम यानी ऑस्ट्रेलिया से 470 दिनों पुरानी हार का बदला ले लिया है।
बता दें कि साल 2023 वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में कंगारू टीम ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया था। अब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना हिसाब क्लियर किया। टीम इंडिया की जीत के बाद आधी रात देशभर में दीवाली का माहौल देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया पर जैसे ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की तो सड़कों पर फैंस भारत का झंडा लिए इकट्ठा हुए और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।
फैंस ने टीम इंडिया के फाइल में जाने की खुशी में दीवाली मनाई। टीम इंडिया की जीत पर सड़कों पर नाचते हुए फैंस ने जश्न मनाया। पटाखे फोड़े और ढोल नगाड़े बजाए। जहां टीम इंडिया की जीत के जश्न के बाद लोगों को सड़कों पर एक साथ मिलकर नारे लगाते हुए देखा गया। इसमें गजब बात ये रही कि महिलाओं ने भी टीम इंडिया की जीत के जश्न के बाद आधी रात को घर से निकलकर पुरुषों के साथ मिलकर जश्न मनाया।
भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल किया और 4 विकेट से कंगारू टीम को हराया।