भोपाल। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चर्चा का विशषय बने हुए हैं। गुरुवार को बेगलुरु और दिल्ले की बीच मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में विकेटकीपर राहुल नाबाद 93 रन की पारी खेलकर दिल्ली की जीत दिलाई थी। विकेटकीपर केएल राहुल ने बेंगलुरु टीम के मुंह से जीत छीनी थी। आरसीबी का हिस्सा […]
भोपाल। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चर्चा का विशषय बने हुए हैं। गुरुवार को बेगलुरु और दिल्ले की बीच मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में विकेटकीपर राहुल नाबाद 93 रन की पारी खेलकर दिल्ली की जीत दिलाई थी। विकेटकीपर केएल राहुल ने बेंगलुरु टीम के मुंह से जीत छीनी थी।
राहुल का स्ट्राइक रेट 175.47 है। उन्होंने 43 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्के चटकाए थे। दिल्ली की जीत के बाद भी केएल राहुल काफी गुस्से में थे। उनका गुस्सा जीत के सेलिब्रेशन में भी देखा गया। राहुल ने ग्राउंड पर एक गोला बनाकर उसमें बैट पटक दिया। ऐसे में उन्होंने बता दिया कि बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम उनका भी होम ग्राउंड है। दरअसल केएल राहुल पहले आरसीबी का हिस्सा थे।
बात करें केएल राहुल की कमाई की तो यह करोड़ों में कमाते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाजी केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की थी। हाल ही में केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने एक बच्ची को जन्म दिया है। बता दें कि केएल राहुल लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके कलेक्शन में कई महंगी कारे हैं। बैंगलोर में जन्मे कन्नूर लोकेश राहुल की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जा रही है । उन्होंने बीसीसीआई से सालाना वेतन मिलता है। इसके अलावा वह आईपीएल से भी करोड़ों में पैसा कमाते हैं।
आईपीएस 2025 में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है। केएल राहुल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं। साल 2013 से अब तक उन्होंने आईपीएल से 112 करोड़ रुपये की कमाई की है। साल 2013 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था।