Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने किया कमाल, 9 विकेट खोकर बनाए 155 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने किया कमाल, 9 विकेट खोकर बनाए 155 रन

भोपाल। आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL-18 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दे दी। चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद ने 4 और खलील अहमद ने 3 विकेट चटकाए। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने फिफ्टी लगाईं। चेन्नई ने […]

Advertisement
CSK bowlers did wonders
  • March 24, 2025 6:48 am IST, Updated 1 week ago

भोपाल। आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL-18 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दे दी। चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद ने 4 और खलील अहमद ने 3 विकेट चटकाए। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने फिफ्टी लगाईं।

चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

चेपॉक स्टेडियम में रविवार को चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई ने 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। MI से डेब्यू कर रहे विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी CSK से लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद ने डेब्यू किया। उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन दिए और 4 विकेट ले लिए। उन्होंने तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज और नमन धीर को पवेलियन भेजा।

खलील की बेहतरीन गेंदबाजी

CSK से पहला ओवर खलील ने फेंका। उन्होंने रोहित शर्मा को कैच कराया। फिर रायन रिकेलटन और ट्रेंट बोल्ट को भी हारकर जाना पड़ा। पावरप्ले में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी ने मुंबई को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। कप्तान गायकवाड़ नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे, उन्होंने तेजी से बैटिंग की और महज 22 गेंद पर फिफ्टी लगा दी। ओपनिंग उतरे रचिन ने संभलकर बैटिंग की। वे आखिर तक टिके रहे, फिफ्टी लगाई और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने ही 20वें ओवर में विनिंग सिक्स भी लगाया।

विग्नेश पुथुर ने IPL में डेब्यू किया

मुंबई से इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे विग्नेश पुथुर ने IPL में डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में गायकवाड़ को आउट किया। विग्नेश ने फिर शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का विकेट लेकर मुंबई की मैच में वापसी करा दी। उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। 156 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी CSK से कप्तान गायकवाड़ ने तेज बैटिंग की। उन्होंने महज 22 गेंद पर फिफ्टी लगा दी।

मुंबई ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाएं

गायकवाड़ की पारी ने टीम को मैच में हावी कर दिया। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 53 रन बनाए। गेंदबाजी में नूर अहमद का स्पेल CSK के लिए मैच विनिंग साबित हुआ। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी संभाली। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की। आखिर में दीपक चाहर ने तेजी से 28 रन बनाए और टीम को 155 तक पहुंचा दिया। CSK से रवि अश्विन और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।


Advertisement