भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 3 से 7 मार्च तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों से 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप का शुभारंभ आज शाम 4 बजे से होगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री […]
भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 3 से 7 मार्च तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों से 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप का शुभारंभ आज शाम 4 बजे से होगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
इस मौके पर मध्यप्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी कयाकिंग-केनोइंग, रोइंग, सेलिंग और स्लालम खेलों की खास प्रस्तुति देंगे, जिससे खेल प्रेमियों को जल क्रीड़ा का रोमांचक नजारा देखने को मिलेगा। रविवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने आयोजन स्थल का दौरा किया। साथ ही प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया लेते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए यह चैंपियनशिप महत्वपूर्ण है। इस चैंपियनशिप से युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने भोपाल के बड़े तालाब को देश की सबसे बेहतर वाटर बॉडी बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन खेल प्रेमियों के लिए एक शानदार अवसर होगा। इससे पहले मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा बैठक की थी। प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण बोट क्लब समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन के जरिए किया जाएगा। जिससे खेल प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले को देख पाएंगे। इस प्रतियोगिता में रोइंग के 14 इवेंट, सीनियर और पैरा कैटेगरी में मुकाबले होंगे। साथ ही पैरा रोइंग कैटेगरी के तहत कुल 14 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जो 2000 मीटर की होगी।
डबल स्कल्स
सिंगल स्कल्स
काक्सलेस पेयर्स
क्वाड्रपल स्कल्स
लाइवेट वुमन डबल स्कल्स
कॉक्स्ड ईट्स