Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम मोदी सांसदों के साथ करेंगे बैठक, सभागार में होगी मीटिंग

पीएम मोदी सांसदों के साथ करेंगे बैठक, सभागार में होगी मीटिंग

भोपाल। दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में सभी विधायकों और सांसदों की क्लास लेने वाले हैं। पीएम मोदी 23 फरवरी को पहली बार मध्य प्रदेश के विधायकों, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी, जहां प्रधानमंत्री मोदी […]

Advertisement
PM Modi
  • February 21, 2025 5:45 am IST, Updated 22 hours ago

भोपाल। दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में सभी विधायकों और सांसदों की क्लास लेने वाले हैं। पीएम मोदी 23 फरवरी को पहली बार मध्य प्रदेश के विधायकों, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी, जहां प्रधानमंत्री मोदी करीब दो घंटे तक चर्चा करेंगे।

बैठक में शामिल होंगे 208 नेता

इस बैठक में कुल 208 नेताओं की एंट्री होगी, जिसमें प्रदेश के सभी 163 बीजेपी विधायक, 37 सांसद और चुनिंदा पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी उड़ीसा के मॉडल की तरह मध्य प्रदेश में भी बीजेपी नेताओं की बैठक करेंगे। 23 फरवरी की शाम को प्रधानमंत्री मोदी खजुराहो से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार आएंगे।

पीएम मोदी लेंगे नेताओं का टेस्ट

यह बैठक कोई आम बैठक नहीं बल्कि एक तरह विधायकों और सांसदों की परीक्षा है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में विधायकों, मंत्रियों और सांसदों से कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं। प्रधानमंत्री की इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सही तरीके से लागू होने पर चर्चा होगी। बैठक में यह भी चर्चा होगी कि सरकार जनता की उम्मीदों पर कितना खरी उतरे और विधायक व मंत्री अपने काम को और बेहतर कैसे कर सकते हैं।

स्पेशल है सिटिंग प्लान

आपको बता दें इस बैठक के लिए स्पेशल सीटिंग प्लान बनाया गया है। 32 टेबल सजाई जाएंगी, जिसपर नेता सी शेप में बैठेंगे। मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बैठे होंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, डीडी उईके, सावित्री ठाकुर, एल मुरुगन, जॉर्ज कुरियन सहित अन्य मंत्री राउंड टेबल पर बैठेंगे।

बैठने की व्यवस्था विधानसभा क्षेत्र

बैठक में बैठने की व्यवस्था विधानसभा क्षेत्र के अनुसार होगी। हर विधायक को पहले से सूचित किया जाएगा कि वे किस टेबल पर और किस सीट पर बैठेंगे। कुल 40 कुर्सियां मंच के सामने दो लाइन में लगाई जाएंगी, और 32 टेबल रखी जाएंगी। बैठक की व्यवस्था इस तरह से की जाएगी कि सभी नेता एकजुट होकर संवाद कर सकें।

Tags

pm modi

Advertisement