Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दिया था आपत्तिजनक बयान, मामले को लेकर आज होगी सुनवाई

MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दिया था आपत्तिजनक बयान, मामले को लेकर आज होगी सुनवाई

भोपाल। ग्वालियर भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर भिंड में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा चुनाव के दौरान दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले में कोर्ट में याचिकाकर्ता वकील के प्रति परीक्षण का काम मंगलवार को नहीं हो सका। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के वकील ने कोर्ट के सामने यह मांग रखी कि उनके मुवक्किल के बयान […]

Advertisement
  • April 19, 2023 1:43 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल। ग्वालियर भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर भिंड में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा चुनाव के दौरान दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले में कोर्ट में याचिकाकर्ता वकील के प्रति परीक्षण का काम मंगलवार को नहीं हो सका। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के वकील ने कोर्ट के सामने यह मांग रखी कि उनके मुवक्किल के बयान की सीडी की पहले फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। लेकिन याचिकाकर्ता अधिवक्ता ने इस पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के पहले भी मामले सामने आ चुके हैं जिसमें कोर्ट ने इस मांग को रद्द कर दिया।

आज होगी सुनवाई

याचिकाकर्ता अधिवक्ता ने आगे कहा कि कोर्ट ने सीडी की फॉरेंसिक जांच की परमिशन नहीं दी है। इसके बाद दिग्विजय सिंह के वकील ने बताया कि उनकी मां की हालत ठीक नहीं है इसलिए याचिकाकर्ता वकील के प्रति परीक्षण के लिए आगे की तारीख दे दी जाए। लेकिन कोर्ट ने दिग्विजय सिंह के वकील को सिर्फ 1 दिन का समय दिया है। अब इस मामले में बुधवार को याचिकाकर्ता वकील अवधेश के प्रति परीक्षण किया जाएगा।


Advertisement