Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • MP News: एमपी की 33 विधानसभा सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पैनी नजर, जानिए क्या है AIMIM की तैयारी

MP News: एमपी की 33 विधानसभा सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पैनी नजर, जानिए क्या है AIMIM की तैयारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगभग 5 महीने बाद विधानसभा चुनाव होंगे। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) भी दमदारी से चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने इसे लेकर एक सर्वे कराया है। पिछले साल नगरीय निकायों के चुनाव में भी AIMIM ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। इसमें […]

Advertisement
एमपी की 33 विधानसभा सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पैनी नजर
  • May 13, 2023 6:56 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगभग 5 महीने बाद विधानसभा चुनाव होंगे। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) भी दमदारी से चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने इसे लेकर एक सर्वे कराया है। पिछले साल नगरीय निकायों के चुनाव में भी AIMIM ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। इसमें कुछ हद तक कामयाबी भी हासिल हुई थी।

AIMIM ने एमपी की 230 विधानसभा सीटों पर कराया सर्वे

जानकारी के मुताबिक AIMIM ने एमपी की 230 विधानसभा सीटों पर सर्वे कराया है। जहां मुस्लिम वोटर अधिक हैं, पार्टी वहां अपने उम्मीदवार उतारना चाह रही है। इनमें से 33 सीटों पर ओवैसी की पार्टी दमदार कैंडिडेट्स की खोजबीन में जुटी हुई है। इन 33 सीटों में से अभी 18 पर बीजेपी और 15 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। ओवैसी इन सीटों पर मुस्लिम, दलित और अति पिछड़े वोटर्स के सहारे जीत की संभावना देख रही है। एमपी में AIMIM के प्रमुख पदाधिकारी तौकीर अली निजामी ने दावा किया है कि AIMIM एक दमदार विकल्प बनकर सामने आएगी।


Advertisement