Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मध्य प्रदेश: पीएम मोदी आज चयनित शिक्षकों के कार्यक्रम का बने वर्चुअली हिस्सा, दिए कई अहम सुझाव

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी आज चयनित शिक्षकों के कार्यक्रम का बने वर्चुअली हिस्सा, दिए कई अहम सुझाव

भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों को बुधवार यानी आज सीएम हाउस में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. पीएम मोदी चयनित शिक्षकों के कार्यक्रम का वर्चुअली हिस्सा बने. जिसमे उन्होंने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं, आप अपने पिछले 10-15 साल के जीवन पर गौर कीजिए। आप पाएंगे कि जिन लोगों ने आपके […]

Advertisement
पीएम मोदी आज चयनित शिक्षकों के कार्यक्रम का बने वर्चुअली हिस्सा
  • April 12, 2023 8:35 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों को बुधवार यानी आज सीएम हाउस में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. पीएम मोदी चयनित शिक्षकों के कार्यक्रम का वर्चुअली हिस्सा बने. जिसमे उन्होंने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं, आप अपने पिछले 10-15 साल के जीवन पर गौर कीजिए। आप पाएंगे कि जिन लोगों ने आपके जीवन में सबसे ज्यादा असर डाला, उनमें आपकी माता और आपके शिक्षक बहुत बड़ा योगदान है।

पीएम मोदी- अपने भीतर के विधार्थी को मत मरने देना

जिस तरह से आपके शिक्षक आपके दिल और दिमाग में हैं, वैसे ही आपको अपने विद्यार्थियों के दिल में स्थान बनाना है। एक बात मैं हमेशा से कहता आ रहा हूं कि मैं अपने भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं दूंगा। आप एक शिक्षक के रूप में भले ही काम कर रहे हो, लेकिन आपके अंदर के विद्यार्थी को हमेशा जिन्दा रखना। आपके भीतर का विद्यार्थी ही आपको जीवन की ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद करेगा।

9 मिनट 50 सेकंड तक चली मीटिंग

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने आधुनिक और विकसित भारत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर दिया है। यह नीति बच्चों के संपूर्ण विकास पर बल देती है। इस नीति को प्रभावी तरीके से लागू करने में शिक्षकों की सबसे अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे कार्यक्रम से जुड़े थे। बता दें कि 9 मिनट 50 सेकंड तक उन्होंने बात करते हुए शिक्षकों को अहम बाते बताई।


Advertisement