Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मध्य प्रदेश: पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिया ऐसा बयान, कहा- शिवराज अपनी…

मध्य प्रदेश: पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिया ऐसा बयान, कहा- शिवराज अपनी…

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा दौरे पर भाजपा सरकार और सीएम शिवराज पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी आपके पास 6 महीने और बचे हैं, जितने ऐलान करने है कर लो। बाद में जनता आपको बड़े प्यार के साथ विदा करेगी। इस दौरान कमलनाथ की जुबान […]

Advertisement
  • April 24, 2023 2:55 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा दौरे पर भाजपा सरकार और सीएम शिवराज पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी आपके पास 6 महीने और बचे हैं, जितने ऐलान करने है कर लो। बाद में जनता आपको बड़े प्यार के साथ विदा करेगी। इस दौरान कमलनाथ की जुबान भी फिसल गई, उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि शिवराज अपनी आखरी सांसें गिन रहे हैं, बाद में उन्होंने सुधार करते हुए कहा कि राजनीतिक आखिरी सांस गिन रहे हैं। मामला जो भी हो, पर कमलनाथ के इस बयान को लेकर अब राजनीति गर्माना तय है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

आपको बता दें कि कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर थे। इस दौरान PCC अध्यक्ष कमलनाथ ने बयान दिया कि शिवराज सिंह जी अब तक 25 हजार घोषणाएं कर चुके हैं। आपने करोड़ों रुपये का कर्ज लिया है, क्या आपने किसी बेरोजगार को रोजगार प्रदान किया। अतिथि शिक्षक, आशा-उषा कार्यकर्ता इनके लिए आपने क्या काम किया। आपने बड़े बड़े ठेके दिए उसमें 25 प्रतिशत एडवांस लेकर अपनी कमीशन को निकाल लिया। पंचायत से लेकर मंत्रालय तक आपका कमीशन सेट है, प्रदेश भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है, ऐसे में यहां कोई निवेशक आने को राजी ही नहीं है।

छिंदवाड़ा को लेकर भी कसा तंज

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को लेकर भी मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि यहां विधायक, मेयर, अध्यक्ष सभी कांग्रेस पार्टी के हैं इसलिए छिंदवाड़ा का नाम सुनकर इनके हाथ पैर फूलने शुरू हो जाते हैं, इसलिए इन्होंने यूनिवर्सिटी का बजट रोक दिया, छिंदवाड़ा से ये सौतेला व्यवहार करते आ रहे हैं।


Advertisement