भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार यानी आज खंडवा दौरे पर आ रहे हैं। वे हरसूद रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वे दोपहर ढाई बजे के करीब नागचून हवाई पट्टी पर उतर जाएंगे। यहां से वे कार के जरिए नगर निगम तिराहा आएंगे। जहां उनका स्वागत कार्यक्रम होगा। यही […]
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार यानी आज खंडवा दौरे पर आ रहे हैं। वे हरसूद रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वे दोपहर ढाई बजे के करीब नागचून हवाई पट्टी पर उतर जाएंगे। यहां से वे कार के जरिए नगर निगम तिराहा आएंगे। जहां उनका स्वागत कार्यक्रम होगा। यही से उनके द्वारा इंदिरा चौक तक रोड शो किया जाएगा। रास्ते में जगह-जगह पर स्वागत मंच बनाए गए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम लगभग 3 घंटे तक ठहरेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर को नो व्हीकल जोन में बनाया गया है।
आपको बता दें कि महिला सम्मेलन में लगभग 620 बसों, 300 कार व एक हजार बाइक से भरी संख्या में भीड़ इकठ्ठा होगी। इनकी पार्किंग के लिए सभा स्थल के आसपास 8 पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है। मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शहर में भारी वाहन की एंट्री नहीं होगी। वहीं नगर निगम से इंदिरा चौक तक रोड शो के दौरान मार्केट में बाइक, कार का प्रवेश वर्जित होगा। महिला सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री चौहान शाम करीब 6 बजे सेंट्रल स्कूल के हेलीपेड से रवाना होंगे। इधर, रोड शाे और सभा स्थल के पास सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गई है। सोमवार देर रात यानी कल जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर भी सभा स्थल का निरीक्षण कर चुकी है।