Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • MP Politics: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का आरोप- DGP से लेकर SP तक मेरा फोन नहीं उठाते हैं

MP Politics: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का आरोप- DGP से लेकर SP तक मेरा फोन नहीं उठाते हैं

भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का दर्द सामने आया है. उन्होंने खुलासा किया कि प्रदेश के पुलिस अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते हैं. वे विधानसभा के अगले सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे. गोविंद सिंह इंदौर और ग्वालियर में हाल ही के कुछ दिनों में हुई चेन स्नेचिंग […]

Advertisement
  • July 4, 2023 11:08 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का दर्द सामने आया है. उन्होंने खुलासा किया कि प्रदेश के पुलिस अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते हैं. वे विधानसभा के अगले सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे. गोविंद सिंह इंदौर और ग्वालियर में हाल ही के कुछ दिनों में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर बोल रहे थे.

गोविंद सिंह का अधिकारियों पर आरोप

गोविंद सिंह ने कहा कि “एमपी में अधिकारियों की मनमानी चल रही है. मेरी भी सुनवाई नहीं है. DGP से लेकर कलेक्टर, SP तक मेरा फोन नहीं उठाते हैं. मैं विधानसभा में यह मुद्दा उठाऊंगा.” नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एमपी में कानून व्यवस्था लचर है. गुंडे बदमाश एक्टिव हैं. गुंडे बदमाश कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा रहे हैं. गोविंद सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आने पर एक-एक अनसुनी करने वाले अधिकारियों को लिस्ट अनुसार बख्शा नहीं जाएगा.

अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि इंदौर में युवती के साथ सड़क पर चैन स्नैचिंग हो रही है. आईएएस अधिकारी की पत्नी के साथ ग्वालियर में बदमाश चेन छीन कर भाग रहे हैं. अब तक नहीं पकड़े गए. लोगों को मजबूरन घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाने पड़ रहे हैं. एमपी की कानून व्यवस्था लचर हो गई है. किसी घटना को लेकर मुझे डीजीपी से बात करने के लिए 1 महीने इंतजार करना पड़ता है. एसपी, कलेक्टर फोन नहीं उठाते हैं. ऐसे अधिकारियों की लिस्ट बनाई जा रही है. सरकार आने पर चुन-चुन कर एक-एक को बख्शा नहीं जाएगा.


Advertisement