Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को लेकर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने बताया धर्मांतरण

Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को लेकर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने बताया धर्मांतरण

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों में जन्माष्टमी मनाने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार के इस आदेश पर अब सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। सरकार के इस आदेश को कांग्रेस ने शिक्षा का धर्मांतरण बताया है। तो वहीं प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उसका जवाब दिया है। […]

Advertisement
Janmashtami
  • August 24, 2024 5:08 am IST, Updated 6 months ago

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों में जन्माष्टमी मनाने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार के इस आदेश पर अब सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। सरकार के इस आदेश को कांग्रेस ने शिक्षा का धर्मांतरण बताया है। तो वहीं प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उसका जवाब दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण ने 5 हजार साल पहले शिक्षा की महत्व बताया था। भगवान मथुरा से उज्जैन शिक्षा प्राप्त करने आए थे।

कानून अपना रास्ता बनाएगा-सीएम यादव

इससे अच्छा सौभाग्यशाली समय और कब होगा? श्री कृष्ण की वीरता के प्रतीक स्थान को सभी के समक्ष लाने में क्या गलत है? अमीर और गरीब की दोस्ती का सबसे बड़ा उदाहरण तो कृष्ण-सुदामा की मित्रता है। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण के स्थानों को याद नहीं करेंगे तो फिर मथुरा को क्यों याद किया जाता हैं? मथुरा में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने पर क्या कांग्रेस के नेता मथुरा जाना छोड़ देंगे? यह भगवान की अश्रद्धा करना है, अटपटी बातें करना है। छतरपुर मामले में इमरान प्रतापगढ़ी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर सीएम यादव ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए कानून अपना रास्ता बनाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाए

सरकार समाज के काम में सहायक होती है और असामाजिक तत्वों से निपटने में सक्षम भी। मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को सभी डिविजनल कमिश्नर और जिला कलेक्टरों को एक आदेश जारी कर कहा था कि 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हर जिले स्थित कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई की जाए और वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके अतिरिक्त सभी सरकारी और निजी स्कूलों , कॉलेज में कृष्ण की शिक्षा, उनकी मित्रता और जीवन दर्शन से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाए।


Advertisement