भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुखिया व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के सीएम मोहन यादव को एक पत्र लिखा। कांग्रेस नेता ने अपने पत्र के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा के अधिकारी पर क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि कुछ दिन पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा अधिकारी […]
भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुखिया व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के सीएम मोहन यादव को एक पत्र लिखा। कांग्रेस नेता ने अपने पत्र के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा के अधिकारी पर क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि कुछ दिन पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा अधिकारी थाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिस वालों से गलत व्यव्हार किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा कि, “इस मामले में लाइन अटैच किए गए आदिवासी समाज के निर्दोष और कर्तव्यनिष्ठ सिपाही धनराज बरकड़े को लाइन से हटाकर फिर से कोतवाली थाने में पदस्थ किया जाए, जिससे स्थानीय पुलिस बल का स्वाभिमान एवं गरिमा बनी रहे.”
दरअलस, मध्य प्रदेश के सिवनी कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी के मुताबिक, 20 अगस्त को पुलिस ने फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में अयान खान को अरेस्ट किया था। इसके बाद भजयूमतो नेता मयूर दुबे पुलिस थाना पहुंचे और पुलिस पर दबाव बनाया ताकि उन्हें अयान खान से मिलने दिया जाएं। ऐसे में आरक्षक धनराज बरकड़े ने सीनियर पदाधिकारी के आने पर ही मिलने की बात कही।
इसको लेकर मयूर दुबे और धनराज बरकड़े के बीच जमकर बहस शुरू हो गई. इस मामले के बाद भाजयुमो नेता ने SP से शिकायत की, जिसके बाद 21 अगस्त को SP ने आरक्षक धनराज बरकड़े को लाइन अटैच कर दिया. इस मामले पर विवाद इतना बढ़ गया कि सिवनी की सियासत गरमा गई। आदिवासी समाज के लोगों ने SP सुनील मेहता को ज्ञापन देकर भाजयुमो नेता मयूर दुबे को जिला बदर करने की मांग की। वहीं आदिवासी समाज का आरोप है कि उन्हें न्याय नहीं दिया जा रहा. जबकि भाजपा नेता को संरक्षण दिया जा रहा है.