भोपाल. बीजेपी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. आप पार्टी ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. ये 10 सीटें लगभग मध्यप्रदेश के हर हिस्से से छांटी गई हैं. आप पार्टी ने पहले ही […]
भोपाल. बीजेपी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. आप पार्टी ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. ये 10 सीटें लगभग मध्यप्रदेश के हर हिस्से से छांटी गई हैं. आप पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी. जिसके तहत पहली सूची शुक्रवार को जारी की गई है.
आप पार्टी की इस लिस्ट में जिन 10 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए गए हैं, वे सीटें हैं सेवढ़ा, गोविंदपुरा, हुजुर, दिमनी, मुरैना, पेटलावद, सिरमोर, सिरोंज, चुरहट, महाराजपुर. आप पार्टी ने सेवढ़ा से संजय दुबे को, गोविंदपुरा से सज्जन सिंह परमार को, हुजुर सीट से डॉ. रविकांत द्विवेदी को, दिमनी सीट से सुरेंद्र सिंह तोमर को, मुरैना सीट से रमेश उपाध्याय को, आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित पेटलावद सीट से कोमल डामोर, सिरमोर से सरिता पांडेय को, तो वहीं सिरोंज सीट पर एलएस मौर्य को, चुरहट सीट से गोविंद मिश्रा को, महाराजपुर सीट से इंजी को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है. इस तरह कुल 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप पार्टी से पहले बीजेपी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.
वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगे. अभी पहली सूची में 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसके बाद हर सप्ताह एक सूची जारी कर उम्मीदवारों के नाम सामने रखेंगे. उम्मीदवारों के चयन के लिए लगातार सर्वे और ग्राउंड रिपोर्ट ली जा रही है.
आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में जिन 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, उनमें पांच सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी और पांच सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इस साल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव मैदान में उतर कर अपनी किस्मत आजमाने वाली है. दिल्ली और पंजाब में जीत हासिल करने के बाद अब छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान पर आम आदमी पार्टी की नजर है. ऐसे में मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आप पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची आ जाने के बाद अब सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रह गई है, जिसने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है.