Advertisement
  • होम
  • देश
  • Paris Olympics 2024: जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्रीजा अकुला ने रचा इतिहास, प्री क्वार्टर में पक्की की जगह

Paris Olympics 2024: जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्रीजा अकुला ने रचा इतिहास, प्री क्वार्टर में पक्की की जगह

भोपाल। भारत की युवा महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया। उन्होंने विमंस सिंगल्स के राउंड-16 में जगह बना ली है। ये जीत उन्होंने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर हासिल की। उन्होंने सिंगापुर की अपनी प्रतिद्वंद्वी जियान झेंग को 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 […]

Advertisement
Paris Olympics 2024
  • July 31, 2024 1:07 pm IST, Updated 7 months ago

भोपाल। भारत की युवा महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया। उन्होंने विमंस सिंगल्स के राउंड-16 में जगह बना ली है। ये जीत उन्होंने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर हासिल की। उन्होंने सिंगापुर की अपनी प्रतिद्वंद्वी जियान झेंग को 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से हरा दिया।

खेल में दमदार वापसी की

26 साल की ये खिलाड़ी मनिका बत्रा के बाद भारत की दूसरी ऐसी टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी हैं, जिसने ओलंपिक के प्री क्वार्टर में जगह बनाई है। मनिका ने कुछ दिन पहले पेरिस ओलंपिक में ही ये मुकाम हासिल किया है। प्री क्वार्टर में अपनी जगह पक्की कर इतिहास रचा। श्रीजा भी उनके नक्शे कदम पर हैं। श्रीजा अकुला ने इस मैच में दमदार वापसी की। उन्हें झेंग ने पहले गेम में हरा दिया था। श्रीजा ने हालांकि लड़ाई लड़ी थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। दूसरे गेम में श्रीजा के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आई। उन्होंने दमदार मुकाबले में वापसी की। श्रीजा ने शानदार सर्विस करते हुए झेंग को दबाव में डाला और इसका फायदा उठाया।

मैच में मिली सफलता

झेंग ने भी वापसी का प्रयास किया, लेकिन वह वापसी नहीं कर पाई। तीसरे गेम में तो श्रीजा ने झेंग को एकतरफा हराया। चौथे गेम को जीतने में भी श्रीजा को कोई खास परेशानी नहीं हुई। हालांकि, पांचवां मैच शानदार रहा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। लास्ट में जीत श्रीजा की ही हुई। श्रीजा अकुला गेम के साथ-साथ मैच भी अपने नाम करने में सफल रहीं।


Advertisement