Advertisement
  • होम
  • देश
  • पुलवामा की छठी बरसी पर पीएम मोदी ने शहीद जवानों को किया याद, पोस्ट डालकर दी श्रद्धाजंलि

पुलवामा की छठी बरसी पर पीएम मोदी ने शहीद जवानों को किया याद, पोस्ट डालकर दी श्रद्धाजंलि

भोपाल। आज 14 फरवरी केवल वैलेंटाइन डे ही नहीं है, बल्कि भारत के इतिहास में एक ब्लैक डे भी है। इस दिन भारत कभी नहीं भूल सकता है। साल 2019 की में जब इस ही दिन पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले ने पूरे देश को हिलाकर रखा दिया। जब CRPF के 40 वीर जवानों ने […]

Advertisement
sixth anniversary of Pulwama
  • February 14, 2025 8:52 am IST, Updated 7 days ago

भोपाल। आज 14 फरवरी केवल वैलेंटाइन डे ही नहीं है, बल्कि भारत के इतिहास में एक ब्लैक डे भी है। इस दिन भारत कभी नहीं भूल सकता है। साल 2019 की में जब इस ही दिन पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले ने पूरे देश को हिलाकर रखा दिया। जब CRPF के 40 वीर जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण त्याग दिए।

पुलवामा की छठी बरसी

आज 14 फरवरी 2025 को इस हमले की छठी बरसी है यानी इस हमले को आज पूरे 6 साल पूरे हो गए है। देश इन अमर शहीदों को नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुलवामा के अमर शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीरता और बलिदान को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके अटूट समर्पण की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट लिखा।

गृहमंत्री ने पोस्ट कर दी श्रद्धाजंलि

इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि 2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया है उन्हें श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी। गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स X पर एक पोस्ट करके शहीदों को नमन किया। गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करता हूं।

40 से ज्यादा जवान शहीद

मोदी सरकार आतंकवादियों को नष्ट करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। 14 फरवरी 2019 को दोपहर लगभग 3:15 जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में देश के सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक है। CRPF के 78 वाहनों का एक क़ाफ़िला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था, जिसमें 25,00 से ज़्यादा जवान बैठे थे। इसी दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने RDX से भरी एक SUV को क़ाफ़िले की एक बस से टकरा दिया, जिससे भयंकर धमाका हुआ। इस भयंकर धमाके में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। कई गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे।


Advertisement