भोपाल। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बढ़ापुर क्षेत्र से तीन बच्चों की मां के अपने प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है। महिला ने प्रेमी अरमान के साथ कोर्ट मैरिज कर ली और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपनी आपबीती बताई। वीडियो में उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए, वहीं […]
भोपाल। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बढ़ापुर क्षेत्र से तीन बच्चों की मां के अपने प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है। महिला ने प्रेमी अरमान के साथ कोर्ट मैरिज कर ली और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपनी आपबीती बताई। वीडियो में उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए, वहीं पति का दावा है कि महिला घर से लाखों रुपये और सोना लेकर भागी है।
वायरल वीडियो में महिला ने कहा कि उसने अपने पहले पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसे छोड़ने का फैसला किया। उसने आरोप लगाया कि उसका पति न केवल उसे बल्कि उसकी बहनों और परिवार को भी गालियां देता था। इस वजह से उसने मायके और ससुराल दोनों से रिश्ता खत्म कर लिया। महिला ने अपने बच्चों के प्रति दुख जताते हुए कहा, “बच्चों को छोड़ना आसान नहीं होता, लेकिन मेरे पति ने मुझे जीने नहीं दिया।” उसने परिवार से आग्रह किया कि अगर बड़ा बेटा परेशान हो रहा है, तो उसे उसके पास भेज दिया जाए।
इधर, महिला के पहले पति ने आरोप लगाया कि वह घर से लाखों रुपये और सोने के गहने लेकर भागी है। वहीं महिला ने वीडियो में अपने ससुराल वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसके और उसके नए पति अरमान के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई, तो वह केस कर देगी या फिर कोई कठोर कदम उठाएगी।
पुलिस अधिकारी नगीना भरत सोनकर ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है और अब वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि महिला के लगाए गए आरोप सही हैं या गलत। इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।