Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • मई के पहले सप्ताह में आएगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट, अप्रैल में पूरा होगा मूल्यांकन का काम

मई के पहले सप्ताह में आएगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट, अप्रैल में पूरा होगा मूल्यांकन का काम

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का जल्दी ही रिजल्ट जारी होगा। 10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षा के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं के बाद मूल्यांकन का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। 21 अप्रैल को बची हुई 20 हजार कॉपियों को भी चेक कर […]

Advertisement
MP Board Result 2025
  • April 19, 2025 10:40 am IST, Updated 1 day ago

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का जल्दी ही रिजल्ट जारी होगा। 10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षा के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं के बाद मूल्यांकन का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। 21 अप्रैल को बची हुई 20 हजार कॉपियों को भी चेक कर लिया जाएगा।

उमावि बना मूल्यांकन केंद्र

बता दें कि इस बार मूल्यांकन केंद्र मालव कन्या उमावि में 10वीं और 12वीं की कुल 3 लाख 4हजार 511 कॉपियां जांच के लिए कई जिलों से आई थीं। इसमें शुक्रवार तक दो लाख 84 हजार एक कॉपियों की जांच पूरी कर ली गई है। इस बार मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल तक पूरा किया जाना तय है। संभावना है कि इसे चार दिन पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। इस बार परीक्षा मूल्यांकन का काम 13 मार्च से आरंभ हुआ था।

मूल्यांकन का काम लगभग पूरा

मूल्यांकन केंद्र प्रभारी बबीता हयारण ने बताया कि इस साल 10वीं में कुल 1 लाख 78 हजार 721 कॉपियां जांच के लिए कई जिलों से आई थीं। इनमें से हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, प्रायवेट सिक्यूरिटी, आईटी, ब्यूटी एंड वेलनेस और ऑटोमेटिव विषय की कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। अब विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषय की कुल 18 हजार 900 कॉपियां जांचने का काम बाकी रह गया है। इसी तरह 12वीं में कुल 1 लाख 25 हजार 790 कॉपियां जांच के लिए लाई गई थीं। इनमें से आईपी, अकाउंट और क्रॉप प्रोडक्शन की एक हजार 610 कॉपियां जांच के लिए बाकी रह गई हैं।

मई में आएगा रिजल्ट

पूरा मूल्यांकन कार्य तय समय से चार दिन पहले यानी 21 अप्रैल को समाप्त कर लिया जाएगा। शुक्रवार को कुल 9 हजार 435 कॉपियां जांची गई हैं। सीनियर अफसरों ने बताया कि अधिकांश जिलों में मूल्यांकन का कार्य पूरा होने को है। संभावना है कि मई के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो जाएंगे।


Advertisement