भोपाल। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है। CISF ने कांस्टेबल / ड्राइवर/ पंप-ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने आखिरी तारीख तक फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा। शैक्षणिक योग्यता इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्रीय औद्योगिक […]
भोपाल। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है। CISF ने कांस्टेबल / ड्राइवर/ पंप-ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने आखिरी तारीख तक फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा।
इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कुल 1124 पदों पर बहाली होगी। उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए आवेदन से जुड़ी पात्रता को चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को कही हद तक आयु में छूट दी जाएगी।
सीआईएसएफ ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती के लिए सभी आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा ओएमआर शीट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT ) मोड में होगी। परीक्षा केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित कराई जाएगी। चयन प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसी प्रक्रिया भी होगी।
उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर विजिट करना होगा। फिर होमपेज पर जाकर “रजिस्ट्रेशन लिंक” पर क्लिक करना होगा। फिर खुद को पंजीकृत करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा। साथ ही आवेदन पत्र भरना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करके आगे बढ़ना होगा। सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा। अब उम्मीदवारों को आवेदन पत्र जमा करना होगा। फिर उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड करना चाहिए।