भोपाल। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अपनी अनोखी ड्रेस और बेबाकी के लिए जानी जाती है। इस बीच उर्फी जावेद ने पोस्ट कर फिर से बवाल मचा दिया है। उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रणवीर अलाहबादिया शो में […]
भोपाल। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अपनी अनोखी ड्रेस और बेबाकी के लिए जानी जाती है। इस बीच उर्फी जावेद ने पोस्ट कर फिर से बवाल मचा दिया है। उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में रणवीर अलाहबादिया स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में शामिल हुए थे। ये शो अपने कंट्रोवर्शियल और बोल्ड कॉमेडी कंटेंट के लिए मशहूर है। वहीं, इस शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से एक आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिससे देशभर से लोग भड़क गए है। इतना ही नहीं लोग उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। वायरल हो रहे शो के वीडियो में रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने माता-पिता को रोजाना सेक्स करते देखना चाहेंगे, या फिर एक दिन उनके साथ शामिल हो जाएंगे ताकि ये हमेशा के लिए बंद हो जाए?’।
इस सवाल को देखने और सुनने के बाद हर कोई आक्रोशित हो रहा है। लोग जमकर सोशल मीडिया पर रणवीर अलाहबादिया को ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में जहां कई सारे मनोरंजन जगत से जुड़े लोग इस घटना को शर्मनाक बता रहे हैं, तो वहीं उर्फी जावेद ने रणवीर अलाहबादिया और समय रैना का समर्थन किया है। बता दें, उर्फी पहले इंडियाज गॉट लेटेंट में आ चुकी हैं। वहीं, अब उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। इस पोस्ट में उर्फी ने लिखा कि, आपको कुछ लोग पसंद नहीं हैं, आपको वह चीजें पसंद नहीं हैं जो वे करते हैं या कहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें जेल जाने की मांग कर रहे हैं? क्या आप गंभीर हैं? उम्म्म्म! मुझे नहीं पता।
समय मेरा एक दोस्त है, मैं उसका समर्थन करती हूं लेकिन हां जो पैनल के बाकी लोगों ने कहा, वह अप्रिय था लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे इसके लिए जेल जाने के लायक हैं। इस मामले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बोलने की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, और अगर सामाजिक मानदंडों का उल्लंघन किया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।