Advertisement
  • होम
  • मंनोरंजन
  • ऐसी हीरोइन जिन्होंने शादीशुदा मर्दों को किया था डेट, बदला था अपना धर्म

ऐसी हीरोइन जिन्होंने शादीशुदा मर्दों को किया था डेट, बदला था अपना धर्म

लखनऊ। बॉलीवुड में कई अभिनेत्री है, जिन्होंने कई शादियां की हैं। उनके कई सेलेब्स के साथ अफेयर्स रहे है। इन वजहों से वह ज्यादा लाइमलाइट में रही है, लेकिन हम आपको आज ऐसी हिराइन के बारे में बताने जा रहे हैं हैं, जिन्होंने शादी तो नहीं की लेकिन कई शादीशुदा मर्दों के साथ उनके नाम […]

Advertisement
dated married men
  • February 15, 2025 9:53 am IST, Updated 5 days ago

लखनऊ। बॉलीवुड में कई अभिनेत्री है, जिन्होंने कई शादियां की हैं। उनके कई सेलेब्स के साथ अफेयर्स रहे है। इन वजहों से वह ज्यादा लाइमलाइट में रही है, लेकिन हम आपको आज ऐसी हिराइन के बारे में बताने जा रहे हैं हैं, जिन्होंने शादी तो नहीं की लेकिन कई शादीशुदा मर्दों के साथ उनके नाम जुड़े। यहां तक कि अंडरवर्ल्ड डॉन संग भी उनके अफेयर्स की खबर आई।

बॉयफ्रेंड से मिली थी जान से मारने की धमकी

आइए बताते हैं, कौन है ये अदाकार, जिन्हें बॉयफ्रेंड से धमकी मिली और इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इन अदाकारा का नाम नगमा है। जो कपड़ा उद्योग के दिग्गज अरविंद मोरारजी की बेटी हैं। इनकी मां का नाम शमा काजी था, लेकिन बाद में इन्होंने नाम बदलकर सीमा रख लिया। अदाकारा के माता-पिता 1974 में अलग हो गए थे। अभिनेत्री नगमा का एक छोटा भाई भी है। नगमा की मां ने फिर चंदर सदाना से शादी कर ली। इनसे इन्हें एक्ट्रेस ज्योतिका हुईं, जो इनकी सौतेली बहन है। वहीं इनके जीजा सूर्या साउथ के सुपरस्टार हैं।

धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनी

नगमा की मां मुस्लिम थीं और पिता हिंदू। नगमा का झुकाव ईसाई धर्म की ओर बढ़ा जिससे 2007 में इन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया। धर्म परिवर्तन करने के बाद इन्होंने बाइबिल पढ़ना शुरू कर दिया। नगमा 49 साल की है और अब वह शादी करना चाहती हैं। उनका कहना है कि उनका शादी न करने का कोई इरादा नहीं है। वह चाहती हैं कि उनका भी अपना परिवार हो। उनका बच्चा है। वह अपनी पति और बच्चे के साथ रहना चाहती हैं। नगमा का नाम चार शादीशुदा मर्दों के साथ जुड़ा था। जिसमें तीन एक्टर थे और एक क्रिकेटर।

अंडरवर्ल्ड डॉन से थे अफेयर्स के चर्चे

साथ ही इनके अफेयर्स के चर्चे अंडरवर्ल्ड डॉन अनीस इब्राहिम के साथ भी थे। उस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया था और सिरे से नकारा दिया था। इसके बाद अभिनेत्री ने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया और वहां अपना करियर बनाना शुरू किया। वहां, इन्हें एक्टर से सांसद बने शरत कुमार से मोहब्बत हो गई। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दोनों ने अपने अफेयर को छिपाकर रखा।
क्योंकि वह भी शादीशुदा थे। लेकिन जब ये बात बाहर आई और पत्नी को पता चला तो उन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर लिया।

टॉलीवुड से दूरियां बना ली

साथ ही तलाक ले लिया। पत्नी के पता चलने के बाद दोनों ने दूरियां बना ली। कहा जाता है कि एक्ट्रेस को टॉलीवुड से भी दूरी बनानी पड़ी क्योंकि शरत ने उन्हें बाद में जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद नगमा भोजपुरी इंडस्ट्री में चली गई। जहां उनका नाम रवि किशन से जुड़ गया। जबकि वह भी उस समय शादीशुदा थे। नगमा और मनोज तिवारी के अफेयर्स की खबरे भी सामने आई थी।

Tags

heroines

Advertisement