भोपाल। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। वहीं अब फिल्म प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने पहली बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही […]
भोपाल। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। वहीं अब फिल्म प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने पहली बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
एक इंटरव्यू के दौरान जब बॉलीवुड के भाई जान से पूछा गया कि क्या उन्हें इन धमकियों से डर लगता है, तो उन्होंने आसमान की ओर इशारा करते हुए कहा, “सब कुछ भगवान और अल्लाह ऊपर है। जिसकी जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है।” उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी सुरक्षा के चलते कई लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है, जो एक प्रॉब्लम बन जाती है।
बता दें, लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को धमकियां दे रहा है।
1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण शिकार मामले के बाद से बिश्नोई समुदाय सलमान से नाराज है। 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह सलमान खान को मार देगा। मामला और गंभीर तब हो गया जब अप्रैल 2024 में सलमान के घर पर फायरिंग की घटना हुई। इतना ही नहीं, इसी साल यानी अक्टूबर में, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो कि सलमान खान के करीबी दोस्त थे।
इस घटना के बाद सलमान खान को Z + सिक्योरिटी दी गई। हालांकि, इन धमकियों के बावजूद सलमान खान ने अपने करियर पर इसका असर नहीं पड़ने दिया। वह लगातार फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन में जुटे रहे। हाल ही में ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने विश्वास जताया कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। बता दें, यह ईद के मौके पर यानी 30 मार्च को रिलीज हो रही है और सभी फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।