भोपाल। बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल आज यानी 12 मार्च को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी श्रेया ने महज 12 साल की उम्र में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामा’ (चिल्ड्रन स्पेशल) की ट्रॉफी जीती और खूब नाम कमाया। वहीं तब से लेकर श्रेया लगातार अपने […]
भोपाल। बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल आज यानी 12 मार्च को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी श्रेया ने महज 12 साल की उम्र में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामा’ (चिल्ड्रन स्पेशल) की ट्रॉफी जीती और खूब नाम कमाया। वहीं तब से लेकर श्रेया लगातार अपने सिंगिंग टैलेंट से लोगों का दिल जीतती आ रही हैं।
हाल ही में सिंगर ने IIFA अवार्ड्स में भी नजर आई, जहां उन्हें बेस्ट सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया। इसी बीच आइए जानते है के श्रेया घोषाल के जीवन से जुड़ी कुछ इंटरस्टिंग बातें।
श्रेया का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बरहामपुर में हुआ था। लेकिन उनका परिवार जल्द ही राजस्थान के कोटा स्थित रावतभाटा चला गया। बचपन के कुछ साल राजस्थान में बिताने के बाद वे मुंबई आ गईं। श्रेया के परिवार में संगीत की परंपरा तो थी, लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली पहली सदस्य बनीं।
आज उनके छोटे भाई सौम्यदीप घोषाल भी एक सफल म्यूजिशियन हैं। श्रेया की मां शर्मिष्ठा घोषाल को संगीत का बहुत शौक था, वह तानपुरा बजाया करती थीं और गाने गुनगुनाती थीं। अपनी मां को देखकर ही श्रेया को संगीत में रुचि आई। उनके पिता बिस्वजीत घोषाल एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे, लेकिन संगीत सुनना उन्हें बेहद पसंद था। श्रेया की मां ही उनकी पहली गुरु बनीं और उन्होंने अपनी बेटी को संगीत की शिक्षा दी।
श्रेया के माता-पिता का सपना था कि उनकी बेटी एक सिंगर बने। उनके पिता का मानना था कि बचपन से ही श्रेया में संगीत की प्रतिभा थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि श्रेया अक्सर सुर में रोती थीं, जिससे उन्हें यकीन हो गया था कि उनकी बेटी का भविष्य संगीत में ही है। श्रेया ने अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से 10 साल के रिश्ते के बाद 2015 में शादी कर ली, जो कि शिलादित्य पेशे से इंजीनियर हैं।
शादी के बाद श्रेया मुंबई के सांताक्रुज स्थित अपने आलीशान अपार्टमेंट में पति के साथ रहने लगीं, जबकि उनके माता-पिता भाई सौम्यदीप के साथ रहते हैं। साल 2021 में श्रेया ने अपने बेटे देवयान को जन्म दिया और अब वह मां होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर होने का कर्तव्य भी बखूबी निभा रही है।