भोपाल। विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है, जिसके बाद दर्शकों द्वारा इसे ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा हैं. बता दें ‘छावा’ की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग जोरदार रही, जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ताबड़तोड़ ओपनिंग की है. लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन […]
भोपाल। विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है, जिसके बाद दर्शकों द्वारा इसे ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा हैं. बता दें ‘छावा’ की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग जोरदार रही, जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ताबड़तोड़ ओपनिंग की है. लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। उनकी दमदार अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और डायना पेंटी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन करीब 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही यह आंकड़ा साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुआ है। इससे पहले तमिल फिल्म ‘विदामुयार्ची’ ने 26 करोड़, ‘स्काई फोर्स’ ने 15.30 करोड़, ‘थंडेल’ ने 11.5 करोड़, ‘देवा’ ने 5.5 करोड़ और ‘बैडऐस रविकुमार’ ने 2.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं ‘इमरजेंसी’ ने 2.5 करोड़, ‘आजाद’ ने 1.5 करोड़ और ‘लवयापा’ ने 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘छावा’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म शनिवार और रविवार को और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। वीकेंड तक यह फिल्म अपने बजट से ज्यादा कमाई कर सकती है. फिल्म में सभी को विक्की कौशल का किरदार बेहद पसंद आ रहा है. इसके साथ ही काफी समय बाद बड़े पर्दे पर लौटे अक्षय खन्ना के किरदार औरंगजेब ने सभी का ध्यान खींच लिया है. पब्लिक के अनुसार इसे विक्की की अब तक की बेस्ट फिल्म कहा जा रहा है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज़बरदस्त कलेक्शन कर पाएगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।