Advertisement
  • होम
  • मंनोरंजन
  • आशीष चंचलानी ने शेयर किया ‘एकाकी’ का पोस्टर, सीरीज में नजर आएंगे कई कलाकार

आशीष चंचलानी ने शेयर किया ‘एकाकी’ का पोस्टर, सीरीज में नजर आएंगे कई कलाकार

भोपाल। एक्टर और निर्देशक आशीष चंचलानी की नई सीरीज ‘एकाकी’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है। आशीष चंचलानी इसे स्वयं ही निर्मित और निर्देशित कर रहे हैं। यह सीरीज एक थ्रिलर है। इस सीरीज में हॉरर और कॉमेडी होगी। आशीष चंचलानी ने शेयर किया पोस्टर सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए आशीष […]

Advertisement
ashish chanchlani film
  • April 30, 2025 9:06 am IST, Updated 6 hours ago

भोपाल। एक्टर और निर्देशक आशीष चंचलानी की नई सीरीज ‘एकाकी’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है। आशीष चंचलानी इसे स्वयं ही निर्मित और निर्देशित कर रहे हैं। यह सीरीज एक थ्रिलर है। इस सीरीज में हॉरर और कॉमेडी होगी।

आशीष चंचलानी ने शेयर किया पोस्टर

सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए आशीष ने इसके कैप्शन में लिखा है ‘हम आप सभी को इस साल एक ट्रिप पर दिल से बुला रहे हैं। बस याद रखना। एकाकी में रहकर आप कभी अकेले नहीं रहेंगे।’ एकाकी के पोस्टर में आशीष चंचलानी को लालटेन लेकर जाते हुए दिखाया गया है। आशीष चंचलानी के आस-पास कई सारे हाथ दिख रहे हैं जो उन्हें बुला रहे हैं। इसके साथ कई पोस्टर शेयर किए गए हैं जो कई दूसरे कलाकारों के हैं। इसके पोस्टर पर लिखा है आप कभी भी अकेले नहीं थे।

सीरीज को लेकर उत्साहित फैंस

‘एकाकी’ सीरीज में आकाश डोडेजा, सिद्धांत सरफरे, हर्ष राणे, रोहित साधवानी, शशांक शेखर और ग्रिशिम नवानी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाली इस सीरीज ने दर्शकों के बीच एक रोमांच पैदा कर दिया है। वे इस वेब सीरीज की रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एकाकी के पहले लुक पोस्टर पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘एकाकी का मतलब बंगाली में अकेला होता है।’

पोस्टर को लेकर दी बधाई

दूसरे यूजर ने लिखा है ‘बहुत अच्छा दिख रहा है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘अभी मजा आएगा न बिडू।’ उनके फैंस उनके फर्स्ट लुक पोस्टर को लेकर बधाई दे रहे हैं। बता दें कि एकाकी के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)


Advertisement