भोपाल। टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसका कारण यह है कि उनके मैनेजर ने दावा किया है कि उन्होंने अदिति शर्मा से 4 महीने पहले सीक्रेट मैरिज की थी। अब उनका अपने पति अभिनीत कौशल के साथ तलाक हो रहा। अदिति के पति ने उनके ऊपर कई आरोप […]
भोपाल। टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसका कारण यह है कि उनके मैनेजर ने दावा किया है कि उन्होंने अदिति शर्मा से 4 महीने पहले सीक्रेट मैरिज की थी। अब उनका अपने पति अभिनीत कौशल के साथ तलाक हो रहा। अदिति के पति ने उनके ऊपर कई आरोप लगाए है। उनके पति ने कहा कि अदिति शर्मा का उनके को स्टार के साथ चक्कर था।
अभिनीत का कहना है कि अदिति ने उन्हें धोखा दिया है। उन्होंने अदिति को शो ओपलीना के को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। उनका मानना है कि दोनों का अफेयर चल रहा है। अभिनीत का कहना है कि उन्होंने अदिति को सामर्थ्य के साथ देखा था। अब इस पूरे मामले में अदिति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मीडिया से बातचीत मे अदिति ने कहा, ‘पहली बात मैंने कभी नहीं कहा कि हमारी शादी नकली थी।’ हां, ये प्राइवेट सेरेमनी में हुई, लेकिन ये शादी सीक्रेट नहीं थी।
अदिति ने कहा, “अगर मैं किसी लड़के से चैट करती हूं तो उसे इससे भी परेशानी होती थी। अगर मैं ‘दिल’ वाला इमोटिकॉन भी लगाती हूं तो यह भी उसके लिए एक बड़ी समस्या होती थी। जब हम अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए काउंसलर के पास गए तो उसने भी यह कहकर टाल दिया कि अभिनीत को असुरक्षा की भावना है, जो उसके दिमाग में चल रही है।” उन्होंने ने आगे कहा,”लेकिन शादी के एक महीने के भीतर ही हमारे बीच कई चीजों को लेकर विवाद होने लगा। मैं कई सारी समस्याओं से गुजर रही थी। मेरे साथ गलत व्यवहार हो रहा था।
इसका खुलासा मैं अभी तक नहीं किया था, क्योंकि यह मामला अदालत में जाएगा।” अदिति ने बताया कि उन्होंने करियर की वजह से शादी की बात छुपाई। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम अपनी शादी पब्लिक नहीं करना चाहते थे क्योंकि मैं अपोलीना शो की शूटिंग कर रही थी और मेरा किरदार इसमें 18 साल की लड़की का था। तो हम दोनों ने पब्लिक में अपनी शादी के बारे में बात न करने का फैसला किया था।’