भोपाल। कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर की घोषणा हो चुकी है। कुकिंग शो के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’का खिताब अपने नाम किया। गौरव खन्ना ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विजेता बन गए। ऐसे में अब गौरव के फैंस उनकी जीत […]
भोपाल। कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर की घोषणा हो चुकी है। कुकिंग शो के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’का खिताब अपने नाम किया। गौरव खन्ना ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विजेता बन गए। ऐसे में अब गौरव के फैंस उनकी जीत पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाई संदेश मिल रहे हैं। 11 अप्रैल को ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का ग्रैंड फिनाले था। ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने बेहतरीन डिश बनाई। गौरव खन्ना ने जज संजीव कपूर, रणवीर बरार, विकास खन्ना और होस्ट फराह खान को अपनी डिश से खुश कर दिया। जिसके बाद वह जीत के हकदार बन गए। विजेता बनने पर उन्हें चमचमाती ट्रॉफी और प्राइज मनी भी मिली है। विनर की ट्रॉफी के साथ गौरव को 20 लाख रुपये का कैश पुरस्कार मिला है। इसके साथ ही एक गोल्डन एप्रन भी मिला।
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले में गौरव खन्ना की सीधी टक्कर तेजस्वी प्रकाश से थी। दोनों ही इस शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थे। फैंस दोनों को ही विनर के तौर पर देख रहे थे। ऐसे में तेजस्वी ने गौरव को फिनाले में कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिर में गौरव ने शेफ्स का दिल जीत लिया। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की शुरुआत 27 जनवरी 2025 को हुई थी। शो में 12 सितारों ने हिस्सा लिया था, और फिनाले में केवल पांच कंटेस्टेंट ही पहुंचे हैं।
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, मिस्टर फैजू, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया रहें। तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए ग्रैंड फिनाले में करण कुंद्रा भी पहुंचे थे। रूपाली गांगुली फेमस शो अनुपमा से उन्हें घर-घर प्रसिद्धि मिली थी। गौरव ने अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था। वहीं, इस शो को छोड़ने के बाद गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में किस्मत आजमाई और विजेता बने।
View this post on Instagram