Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदेश में कई जगह फूंके आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले

कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदेश में कई जगह फूंके आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले

भोपाल। जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम में हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद देशभर में इस हमले को लेकर आक्रोश है। देश के लोग आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा कर रहे हैं। इस घटना के विरोध में भोपाल में कई जगह प्रदर्शन किए गए। जय हिंद सेना ने […]

Advertisement
Pahalgam Terrorist Attack
  • April 23, 2025 9:25 am IST, Updated 3 months ago

भोपाल। जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम में हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद देशभर में इस हमले को लेकर आक्रोश है। देश के लोग आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा कर रहे हैं। इस घटना के विरोध में भोपाल में कई जगह प्रदर्शन किए गए। जय हिंद सेना ने भारत माता चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया।

वक्फ बोर्ड दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

इस प्रदर्शन में पाकिस्तान का पुतला फूंकागया, तो मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड दफ्तर के बाहर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनोवर पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंका। पुतला दहन के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले पर थूंककर विरोध जताया। वहीं भोपाल के चार बत्ती चौराहे पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं और बच्चियां शामिल रहीं।

सीएम यादव ने किया ट्वीट

प्रदर्शन के दौरान “आतंकवाद मुर्दाबाद” “मोदी जी 56 इंच का सीना दिखाना होगा” के नारे लगाए गए। पक्ष-विपक्ष के नेता इस हमले की घोर निंदा कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय हरकत में कई निर्दोषों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

परिवार के साथ गहरी संवेदनाएं

इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
इसके बाद में उन्होंने कहा कि आतंकी हमले में इंदौर निवासी सुशील जी की भी मृत्यु हो गई। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है।

आने वाले समय में न हो ऐसी हरकत

पाकिस्तान और उसके पिछलग्गुओं की इस हरकत का जवाब देने के लिए पूरा देश एक साथ है। हमारी सरकार भी बहुत अच्छे से योजना बनाकर आगे बढ़ रही है। हम सब बाबा महाकाल से कामना करेंगे कि आने वाले समय में ऐसी कोई कायराना हरकत न हो।


Advertisement