भोपाल। गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में इंदौर के लोग उत्तर भारत के ठंडे प्रदेशों में छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। अधिकांश लोगों को गर्मियों के मौसम में कश्मीर जाना पसंद होता हैं। इसके लिए बुकिंग अप्रैल के आखिरी सप्ताह से जून के बीच सबसे ज्यादा की जाती है। 20 फीसदी लोगों ने […]
भोपाल। गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में इंदौर के लोग उत्तर भारत के ठंडे प्रदेशों में छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। अधिकांश लोगों को गर्मियों के मौसम में कश्मीर जाना पसंद होता हैं। इसके लिए बुकिंग अप्रैल के आखिरी सप्ताह से जून के बीच सबसे ज्यादा की जाती है।
श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इंदौर के लोगों ने अपना कश्मीर टूर कैंसिल कर लिया है। ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक अभी तक लगभग 20 फीसदी लोगों ने अपना कश्मीर टूर कैंसिल करवा लिया है। वहीं कई लोग निरस्त कराने पर विचार कर रहे हैं। श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोग कश्मीर न जाने के बारे में सोच रहे हैं। विमान कंपनियों ने भी टिकट पर री-बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है।
ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि बुधवार को इंदौर से श्रीनगर जाने वाले बहुत सारे टूरिस्टों ने अपने कश्मीर टूर को निरस्त कर दिया है। होटल बुकिंग और अन्य ट्रिप प्लान भी तेजी से रद्द हो रहे हैं। इसके अलावा, जो लोग अभी नहीं जा रहे हैं, वे अपनी यात्रा मई के अंत या जून तक के लिए टाल रहे हैं। जो पर्यटक पहले से ही श्रीनगर में मौजूद हैं, वे किसी भी कीमत पर इंदौर लौटने के लिए तैयार हैं। कई लोगों का तो कहना है कि चाहे जितना मर्जी पैसा लगे, लेकिन हमें जैसे-तैसे अपने घर जाना है।
कश्मीर में हुए आतंकी हमले के कारण विमान कंपनियां लोगों को लुभावने ऑफर दे रही हैं ताकि वे ट्रिप आगे बढ़ासकें। इंडिगो कंपनी ने 22 अप्रैल से पहले की सभी बुकिंग को 30 अप्रैल तक दोबारा बुकिंग करने का ऑफर जारी किया है। वहीं एयर इंडिया ने यह सुविधा बढ़ाकर 15 मई कर दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुकिंग को 30 अप्रैल तक चेंज करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया कश्मीर में टूरिस्टों की मदद के लिए जुटा हुआ है।
होटल और अन्य सुविधाएं उनके लिए जुटाई जा रही हैं। इसके साथ ही भोजन, पानी और ट्रैवल की व्यवस्था भी पर्यटकों को दी जा रही है। ट्रैवल एजेंट लगातार यात्रियों को राहत देने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।