भोपालः कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह द्वारा दिये गए विवादित बयान के बाद से अब उनके परिजनों ने एक बड़ा बयान दिया है. छतरपुर के नौगांव में रह रहे कर्नल सोफिया कुरैशी के परिजनों ने मंत्री पर कार्रवाई की मांग करी साथ ही उन्होंने मंत्री द्वारा दिये गए इस बयान को लेकर […]
भोपालः कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह द्वारा दिये गए विवादित बयान के बाद से अब उनके परिजनों ने एक बड़ा बयान दिया है. छतरपुर के नौगांव में रह रहे कर्नल सोफिया कुरैशी के परिजनों ने मंत्री पर कार्रवाई की मांग करी साथ ही उन्होंने मंत्री द्वारा दिये गए इस बयान को लेकर कहा कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था, इसका हमें दुख है, उन्हें ईश्वर माफ करें. गलती सबसे होती है, इसलिए उन्हें उनकी पार्टी के बड़े लोग यानी पीएम मोदी ही माफ कर सकते है.
वहीं मंत्री के इस्तीफे को लेकर परिवार के लोगों ने कहा कि पार्टी के बड़े लोग ही जानें जो मंत्री विजय शाह के ऊपर बैठे हुए हैं. वही लोग कार्यवाही करें. मंत्री ने उनकी भतीजी के लिए भी गलत बोला है. हालांकि भाजपा का संगठन इस मुद्दे को लेकर लगातार डैमेज कंट्रोल में जुटा हुआ है, जिसको लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम भी नौगांव में कर्नल सोफिया कुरेशी के चाचा, जो कि बीएसएफ से रिटायर्ड है उनके घर जाकर मुलाकात कर बेटी को देश का गौरव बताया.
वहीं सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ होने पर भी उन्होंने याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने कहा है की, ‘मैं दुखी हूं और मैं माफी मांगता हूं.’ मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द ही सुनवाई की मांग की है. बता दें कि बीते बुधवार को हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद इंदौर के महू में मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ बुधवार की रात को प्राथमिकी दर्ज की गई.थी मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले का खुद संज्ञान लिया हैं और राज्य के पुलिस महानिदेशक को मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया हैं . अब सवाल यह है कि आखिर किन-किन धाराओं में यह केस दर्ज है और विजय शाह को क्या सजा मिलेगी।