भोपाल। आज का दिन फिल्म के शौकीनों के लिए बेहद खास है। आज नेशनल सिनेमा डे है। यह दिन फिल्मों के शौकीनों के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर आप ‘फर्स्ड डे फर्स्ड शो’ देखना चाहते है तो सिनेमाघर जा सकते हैं। आज सिनेमा डे के दिन कई ऑफर निकाले गए है। जिसका आप फायदा उठा […]
भोपाल। आज का दिन फिल्म के शौकीनों के लिए बेहद खास है। आज नेशनल सिनेमा डे है। यह दिन फिल्मों के शौकीनों के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर आप ‘फर्स्ड डे फर्स्ड शो’ देखना चाहते है तो सिनेमाघर जा सकते हैं। आज सिनेमा डे के दिन कई ऑफर निकाले गए है। जिसका आप फायदा उठा सकते है।
इस मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने फिल्म प्रेमियों के लिए एक शानदार ऑफर निकाला है। इसके तहत फिल्म प्रेमियों को सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये में फिल्में दिखाई जाएंगी। MAI ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो सालों से इसकी शुरुआत की जा रही है। इसको लेकर लोग अपनी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे है। अब तक 60 लाख से ज्यादा दर्शक इस ऑफर का फायदा उठा चुके हैं।
इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। यह केवल उनके दर्शकों की वजह से ही संभव हो पाया है। MAI अपने सभी दर्शकों को धन्यवाद दिया है। जिन्होंने इस सफलता में अपना महत्पूर्ण योगदान दिया है। हर साल की तरह इस साल भी सिनेमा दिवस के मौके पर दर्शक 4000 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स स्क्रीन पर इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। इनमें Cinepolis,PVR Inox, Asian, Mukta A2,Citypride, Wave, Moviemax,Mirage, Movie Time, M2K, Delight और कई अन्य सिनेमाघर शामिल हैं।
इस ऑफर के तहत दर्शक कई फिल्मों को देख सकते है। जैसे ट्रांसफॉर्मर्स वन, नेवर लेट गो, युधरा, स्त्री 2, तुम्बाड, वीर जारा, कहां शुरू कहां खतम और द बकिंघम मर्डर्स जैसी फिल्में देख सकेंगे। साथ ही, क्षेत्रीय भाषा की फिल्में जैसे सुचो सूरमा, अरदास सरबत दे भले दी, नवरा माजा नवसाचा-2 समेत कई फिल्में शामिल है।