Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एमपी के विधानसभा के अध्यक्ष के बेटे की शादी, कई बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत

एमपी के विधानसभा के अध्यक्ष के बेटे की शादी, कई बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की मंगलवार यानी आज जयपुर में शादी होनी है। प्रबल सिविल लाइंस स्थित जय महल पैलेस में प्रबल प्रताप की शादी होगी। प्रबल प्रताप भरतपुर की अरुंधति सिंह राजावत के साथ 7 फेरे लेंगे। शादी में 4 राज्यों के सीएम, कई […]

Advertisement
MP Assembly Speaker's son's wedding
  • April 29, 2025 10:42 am IST, Updated 2 months ago

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की मंगलवार यानी आज जयपुर में शादी होनी है। प्रबल सिविल लाइंस स्थित जय महल पैलेस में प्रबल प्रताप की शादी होगी। प्रबल प्रताप भरतपुर की अरुंधति सिंह राजावत के साथ 7 फेरे लेंगे। शादी में 4 राज्यों के सीएम, कई केंद्रीय मंत्री, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हिस्सा लेंगे।

ये अभिनेता होंगे शादी में शामिल

जानकारी के मुताबिक प्रबल की प्री-वेडिंग इवेंट, हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी ग्वालियर में आयोजित की गई थी। शादी समारोह जयपुर के जय महल में होगी। ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर 4 मई को रिसेप्शन आयोजित होगा। जयपुर के फंक्शन के लिए हॉलिडे इन, जय महल पैलेस, मैरियट, राजमहल पैलेस, पार्क प्राइम में 500 रूम पहले ही बुक कर लिए गए हैं। शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शिरकत करेंगे। इनमें अभिनेता सुनील शेट्टी, अरबाज खान, सोनू सूद शामिल होंगे। इसी के साथ सिंगर हनी सिंह, गुरु रंधावा और सिंगर बी प्राक भी हिस्सा लेंगे।

कई राज्यों के सीएम करेंगे शिरकत

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के भी कई नेता शादी में शिरकत करेंगे। शादी में एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। 26 अप्रैल को ग्वालियर में हल्दी और मेहंदी, 27 अप्रैल को संगीत समारोह आयोजित हुआ था। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी अपनी प्रस्तुति देंगी। प्रबल भरतपुर की अरुंधति सिंह राजावत से शादी रचाएंगे।

माइनिंग का व्यापार

अरुंधति ने वनस्थली विद्यापीठ से बीबीए किया है। फिलहाल वह एमबीए कर रही हैं। अरुंधति के दादा भानुप्रताप राजावत बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पिता राजेश सिंह राजावत बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। इनका रूपवास में आईटी कॉलेज और माइनिंग का व्यापार है।


Advertisement