Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Film Shooting: फिल्म को लिए नया शूटिंग प्लेस बना मध्य प्रदेश, फिल्म पर्यटन नीति से मिली नई पहचान

Film Shooting: फिल्म को लिए नया शूटिंग प्लेस बना मध्य प्रदेश, फिल्म पर्यटन नीति से मिली नई पहचान

भोपाल। फिल्म पर्यटन नीति-2020 लागू होने के बाद से भोपाल समेत पूरे प्रदेश को एक नई पहचान मिली है। बीते चार साल में प्रदेश में अब तक 406 फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें भोपाल समेत अन्य शहरों के खूबसूरत दृश्य देखकर लोगों का नजरिया बदला है और वे मप्र की ओर […]

Advertisement
Film Shooting
  • August 20, 2024 4:39 am IST, Updated 6 months ago

भोपाल। फिल्म पर्यटन नीति-2020 लागू होने के बाद से भोपाल समेत पूरे प्रदेश को एक नई पहचान मिली है। बीते चार साल में प्रदेश में अब तक 406 फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें भोपाल समेत अन्य शहरों के खूबसूरत दृश्य देखकर लोगों का नजरिया बदला है और वे मप्र की ओर आकर्षित हुए हैं। इससे लोगों को प्रदेश की कला-संस्कृति से परिचित होने का अवसर भी मिला है।

स्त्री की 2 की शूटिंग चंदेरी में

शूटिंग के लिए भोपाल, उज्जैन, चंदेरी, इंदौर, महेश्वर, ओरछा, ग्वालियर आदि शहरों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शूटिंग का मुनाफा प्रदेश को भी हुआ है। इससे एमपी में पर्यटन समेत विभिन्न व्यवसायों को बढ़ावा मिला है। स्त्री पार्ट दो रिलीज होने के बाद एमपी के कई क्षेत्र मशहूर हो रहे है। जिसमें चंदेरी विशेष तौर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि देश की हृदय कहा जाने वाला मध्य प्रदेश की पहचान अब खूबसूरत गंतव्य और कला-संस्कृति है। बीते चार साल में घर-घर में मप्र के गांवों को जाना जाने लगा है। वहीं पहले केवल सूरमा भोपाली और भोपाल गैस कांड ही मप्र की पहचान थे।

इन फिल्मों की शूटिंग एमपी में

स्त्री-2 फिल्म की भी शूटिंग चंदेरी के अतिरिक्त भोपाल, नरसिंहगढ़ भोपाल और रायसेन में हुई है। स्त्री-2 के मुख्य अभिनेत्री और अभिनेता राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म की सफलता की कहानी के साथ ही चंदेरी की वास्तविक लोकेशन भी बहुत बड़ा योगदान रहा। इसके अलावा आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज, विद्या बालन की फिल्म रोशनी, भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गावती की शूटिंग भी राजधानी भोपाल व उसके आस-पास के क्षेत्र में हुई है।


Advertisement