Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमांशी नरवाल के बयान पर दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात

हिमांशी नरवाल के बयान पर दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात

Vinay Narwal Wife Himanshi: दिग्विजय सिंह ने विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का वीडियो शेयर करते हुए उनके बयान को ‘परिपक्व’ बताया हैं और लिखा, हम सब एक हैं. भारत माता की जय. पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल की पत्नी ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जो बयान दिया, […]

Advertisement
mp news
  • May 10, 2025 8:40 am IST, Updated 13 hours ago

Vinay Narwal Wife Himanshi: दिग्विजय सिंह ने विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का वीडियो शेयर करते हुए उनके बयान को ‘परिपक्व’ बताया हैं और लिखा, हम सब एक हैं. भारत माता की जय.
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल की पत्नी ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जो बयान दिया, दिग्विजय सिंह ने उसका स्वागत किया. हिमांशी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर इस बात का संदेश देता है कि देश में नफरत और आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सरकार से अपील की थी कि इस अभियान को ऐसे ही न रोकें, बल्कि इसे आतंकवाद को खत्म करने की एक शुरुआत बनाएं.
दिग्विजय सिंह ने हिमांशी नरवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “हिमांशी, तुम्हारे इस परिपक्व वक्तव्य के लिए बहुत धन्यवाद. हम सब सबसे पहले भारतीय हैं. हम सब एक हैं. भारत माता की जय. भारतीय सेना के शौर्य को वंदन

भारतीय सेना ने 7 मई को किया था ऑपरेशन सिंदूर लांच

दरअसल, शादी के कुछ ही दिन बाद हरियाणा के करनाल से पहलगाम गए नौसेना के जवान विनय नरवाल को उनकी पत्नी हिमांशी के सामने आतंकियों ने गोली मार दी थी. 22 अप्रैल को हुए इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले का बदला हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लिया हैं.

7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की जल, थल और वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल दागीं और आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद विनय नरवाल की विधवा हिमांशी ने सरकार और भारतीय सेना का धन्यवाद किया था.

हिमांशी ने मोदी सरकार से की आतंकवाद का विनाश करने की अपील

हिमांशी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा था, ”मैं यही कहना चाहूंगी कि मेरे पति विनय नरवाल सेना में थे. जब उन्होंने फोर्स जॉइन की थी तब वह केवल यही चाहते थे कि इस देश में एकता और शांति की रक्षा कर सकें. वह यह चाहते थे कि इस देश के मासूम लोगों की जान की रक्षा कर पाए . वह यह चाहते थे कि नफरत और आतंकवाद से इस देश की रक्षा कर सकें. ऑपरेशन सिंदूर इस बात का संदेश देता है कि देश में नफरत और आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

वहीं, उन्होंने आगे कहा था, ”मैं भारत सरकार और सेना का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, लेकिन मैं यह अपील करना चाहूंगी कि इस अभियान को यहीं न रोकें. यह अभियान देश में से आतंकवाद को ख़तम करने की शुरुआत बने, ताकि कोई और महिला को ऐसे वक्त से न गुजरना पड़े जिससे मैं गुजर रही हूं.


Advertisement