Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Victim: पुलिस बनी हैवान, महिला पर डोरे डालकर बनाया शिकार

Victim: पुलिस बनी हैवान, महिला पर डोरे डालकर बनाया शिकार

भोपाल। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े की शिकायत थाने में कराने गई महिला के साथ कुछ और ही हो गया। थाने में दर्ज कराने गई शिकायत महिला के लिए बड़ी परेशानी बन गई। पीड़िता की मनोस्थिति और परेशानी का फायदा उठाते हुए हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी ने ही महिला को प्रेम जाल में फंसाना […]

Advertisement
Victim
  • November 27, 2024 7:48 am IST, Updated 3 months ago

भोपाल। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े की शिकायत थाने में कराने गई महिला के साथ कुछ और ही हो गया। थाने में दर्ज कराने गई शिकायत महिला के लिए बड़ी परेशानी बन गई। पीड़िता की मनोस्थिति और परेशानी का फायदा उठाते हुए हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी ने ही महिला को प्रेम जाल में फंसाना शुरू कर दिया।

मैसेज करके परेशान करता था

पीड़िता का आरोप है कि टीआई उसके मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर उन्हें परेशान कर रहा था। टीआई महिला को अपने साथ रहने का दबाव बना रहे थे। महिला ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। टीआई की हरकतों से परेशान होकर महिला ने बुधवार शाम अपने परिवार वालों के साथ थाने पहुंची गई और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय को इस पूरे मामले के बारे में बताया।

पुलिस लाइन अटैच करने को कहा

इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच करने के निर्देश दिया। साथ ही एएसपी को विभागीय जांच के आदेश दिए। हरसूद थाना क्षेत्र अंतर्गत टीआई कोरी पर एक महिला को स्टॉकिंग कर धमकाने का मामला भी सामने आया है। इस मामले में पीड़िता का कहना है कि बेटी की शादी के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने पर दोनों थाने गए थे। तब टीआई ने मेरी बेटी से उसका मोबाइल नंबर लिया था, उस पर मैसेज कर महिला को ब्लैकमेल करने लगा।

घर आकर महिला से छेड़छाड़ की

टीआई ने उसे पति को छोड़ उनके साथ रहने का लालच दिया। घटना 5 महीने पुरानी बताई जा रही है। बाद में पति-पत्नी के बीच समझौता हो गया जिसके बाद वह दोनों सा रहने लगे। इसके बाद भी टीआई उन्हें मोबाइल पर परेशान करने लगा। मोबाइल पर अकाउंट ब्लॉक की धमकी देकर एक बार घर आकर छेड़छाड़ करने का भी प्रयास किया। मंगलवार शाम 7 बजे एसपी से मिलने पहुंची पीड़िता ने आवेदन के साथ ही मोबाइल में कैद चैटिंग और वाइस रिकॉर्डिंग भी दिखाई।

मामले की जांच करने को कहा

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच करने को कहा। साथ ही मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश रघुवंशी को सौंपी गई।


Advertisement