Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Thieves: मौका देखकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम, चुराए लाखों के सामान

Thieves: मौका देखकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम, चुराए लाखों के सामान

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा इलाके में एक महंगी बीडीए कॉलोनी के सूने मकान पर 4 चोरों ने हमला किया है। चोरों ने सूनसान मकान से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान से 5 लाख के सोने के गहने चोरी कर लिए । जिस समय इस घटना को अंजाम […]

Advertisement
Thieves
  • November 21, 2024 10:33 am IST, Updated 3 months ago

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा इलाके में एक महंगी बीडीए कॉलोनी के सूने मकान पर 4 चोरों ने हमला किया है। चोरों ने सूनसान मकान से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान से 5 लाख के सोने के गहने चोरी कर लिए । जिस समय इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस समय परिवार मैरिज गार्डन में बेटी के शादी समारोह में थे।

ठेकेदारी का काम करते हैं

उन्हें घटना की जानकारी तब हुई जब उन्होंने अपने ड्राइवर को गिफ्ट में मिले सामान घर ले जाने के लिए कहा। घरवालों ने इस घटना के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात चोरों को ढूढ़ने में लगी है। कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक बीडीए कॉलोनी के स्थानीय निवासी कमला चावला ठेकेदारी करते हैं।

इन तरह की चोरी

सोमवार को उनकी बेटी की शादी एक मैरिज गार्डन में हुई थी। उनका पूरा परिवार शादी समारोह में था। कमल चावला ने अपने वाहन ड्राइव को कार्यक्रम में मिले गिफ्ट को घर ले जाने को कहा। जब ड्राइवर घर पहुंचा तो तब तक चोरी हो चुकी थी। चोर छत के रास्ते ठेकेदार के घर में घुसे थे और चोरी कर रहे थे। चोरी किए गए सामान में तीन अंगूठी, चार चूड़ी, सोने का कड़ा, दो लौंग, सोने के दो ब्रेसलेट, सोने की दो चेन, दो चांदी की पायल, चांदी के 15 सिक्के, छह बालियां और नकद 12 हजार रुपये शामिल थे।


Advertisement