Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • श्योर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला चोर गिरफ्तार, घरों से करता था लाखों की चोरी

श्योर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला चोर गिरफ्तार, घरों से करता था लाखों की चोरी

भोपाल। एमपी के श्योपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इस चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। चोर के पास से पुलिस को भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने चोर के पास 8 लाख रुपए का माल बरामद […]

Advertisement
thief who committed a big crime in Shyor has been arrested
  • April 29, 2025 11:10 am IST, Updated 21 hours ago

भोपाल। एमपी के श्योपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इस चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। चोर के पास से पुलिस को भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने चोर के पास 8 लाख रुपए का माल बरामद किया है। इसमें सोने-चांदी के जेवरात और नगदी शामिल हैं।

इन घरों में हुई चोरी

आरोपी की पहचान इकलाख अंसारी के रूप में हुई है, जो श्योपुर के कुंज गांव का रहने वाला है। आरोप है कि वह अलग-अलग खाली पड़े घरों की रेकी करता था, जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देता था। बीते 4 महीने में आरोपी ने चार बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 6 जनवरी को ब्लॉक कॉलोनी में परवेज अली के घर से जेवर और 9 हजार रुपए चोरी हुएथे। 22 फरवरी को इस्लामपुरा में एहसान के घर से गहने और 11 हजार रुपए की चोरी कीगई। 10 मार्च को बोहरा बाजार में मुस्तफा के घर से 80 हजार रुपए की चोरी की गई थी।

घरों से चुराए लाखों रुपए

26 अप्रैल को कमाल-खेडली में मुख्तार अंसारी के घर से सोने के जेवर और 5 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी से सोने-चांदी के जेवरात में पायल, कड़े, हथफूल, नथ, अंगूठियां, मंगलसूत्र चुराए थे। वहीं 1 लाख 5 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है।


Advertisement