Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Bhopal News: आक्रोशित हाथी ने महावत को जमीन पर पटका, पैर से कुचलने से हुई मौत

Bhopal News: आक्रोशित हाथी ने महावत को जमीन पर पटका, पैर से कुचलने से हुई मौत

भोपाल। भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान है। मध्य प्रदेश के भानापुर ब्रिज के पास से एक भयानक घटना सामने आई है।घटना बुधवार देर रात भानपुर ब्रिज के पास की है।छोला मंदिर थाना इलाके में एक हाथी ने भीषण गर्मी से परेशान होकर अचानक से बेकाबू हो गया। उसने महावत को […]

Advertisement
The angry elephant threw the mahout on the ground, he died after being crushed by his foot.
  • June 13, 2024 10:00 am IST, Updated 8 months ago

भोपाल। भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान है। मध्य प्रदेश के भानापुर ब्रिज के पास से एक भयानक घटना सामने आई है।घटना बुधवार देर रात भानपुर ब्रिज के पास की है।छोला मंदिर थाना इलाके में एक हाथी ने भीषण गर्मी से परेशान होकर अचानक से बेकाबू हो गया। उसने महावत को अपनी सूंड से उठाकर जमीन पर जोर से पटका और उसे पैर से कुचल दिया। इससे महावत की मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक सतना के सलैया गांव का रहने वाला 55 वर्षीय नरेंद्र कपाड़िया अपने हाथी और पांच साथियों के साथ भानपुर ब्रिज के नजदीक ठहरा हुआ था। उसके साथियों ने बताया कि बुधवार रात परवलिया के रास्ते वह भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने भानपुर सेतु के नजदीक खाली मैदान में एक पेड़ के नीचे हाथी को बांध दिया। रात के लगभग 9 बजे खाना खाकर वे सभी हाथी के नजदीक ही सो गए। उन्होंने बताया कि रात में अचानक हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर नींद खुली। उन्होंने देखा कि हाथी गुस्से में जोर-जोर से सिर हिला रहा था। तभी उसने महावत नरेंद्र को सूंड से उठाया और जमीन पटक दिया। वे लोग नरेंद्र को उससे बचा पाते, तभी हाथी ने उसे पैर से कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।


Advertisement