Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Murder: शराब के लिए पैसा न देने पर डोसा लगाने वाले की हत्या, चाकू से किया कई बार हमला

Murder: शराब के लिए पैसा न देने पर डोसा लगाने वाले की हत्या, चाकू से किया कई बार हमला

भोपाल। शराब के लिए पैसे न देने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति पर चाकूओं से हमला कर दिया। बदमाशों ने चाकू से व्यक्ति पर कई बार हमला किया। जिससे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। व्यक्ति अधमरी अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा। ज्यादा खून बह जाने के कारण व्यक्ति की मौके पर ही […]

Advertisement
Murder
  • November 5, 2024 11:33 am IST, Updated 10 months ago

भोपाल। शराब के लिए पैसे न देने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति पर चाकूओं से हमला कर दिया। बदमाशों ने चाकू से व्यक्ति पर कई बार हमला किया। जिससे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। व्यक्ति अधमरी अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा। ज्यादा खून बह जाने के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जगदीश मंदिर गणेश चौक के पास रात 12 बजे की बताई जा रही है।

शराब के लिए पैसे मांगे

मृतक व्यक्ति की पहचान राजेंद्र केशरवानी के रुप में हुई है। जो श्याम टाकीज पारस पैलेस के पास डोसे का ठेला लगाने का काम करता था। बदमाशों ने उसकी चाकू घोपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने राजेंद्र से शराब पीने के पैसे मांगे थे। जानकारी के मुताबिक सेामवार को रात का खाना खाने के बाद राजेंद्र टहल रहा था। उसी दौरान आरोपी साहिल बेन, आदित्य पाल, पियूष बेन और अमन साहू उर्फ शिवी, उसके पास आए। पहले गाड़ी लगाने को लेकर विवाद करने लगे। फिर शराब पीने के लिए उससे पैसे मांगने लगें।

चाकूओं से किया वार

राजेंद्र ने आरोपियों से कहा कि अभी उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वह पैसे नहीं दे पाएगा। क्योंकि वह कई दिनों से अपने काम पर नहीं जा रहा है। इस पर सभी भड़क गए और उसे गाली देने लगे। राजेंद्र ने जब इसका विरोध किया तो, आरोपियों ने पहले उस पर पत्थर से हमला कर दिया। जिसके बाद वह भागने लगा तो चारों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और चाकुओं से उस पर हमला करने लगे।

रास्ते में ही मौत हो गई

मोहल्ले के लोगों ने जब इस घटना को देखा तो राजेंद्र के घरवालों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर घरवाले दौड़कर आए और खून से लथपथ राजेंद्र को तुरंत आगा चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे विक्टोरिया अस्पताल रेफर कर दिया। विक्टोरिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।


Advertisement