Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • MP News: उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक को शिवपुरी से झांसी के लिए हुई रवाना

MP News: उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक को शिवपुरी से झांसी के लिए हुई रवाना

भोपाल। उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज लेकर जा रही है। इसी दौरान पुलिस कुछ समय के लिए माफिया अतीक अहमद को आज यानी बुधवार शिवपुरी जिले के सुरवाया थाने में रुकी। इसके बाद पुलिस की टीम शिवपुरी से झांसी के लिए रवाना हो चुकी है। माफिया अतीक ने मीडिया की […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक को शिवपुरी से झांसी के लिए हुई रवाना
  • April 12, 2023 4:35 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल। उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज लेकर जा रही है। इसी दौरान पुलिस कुछ समय के लिए माफिया अतीक अहमद को आज यानी बुधवार शिवपुरी जिले के सुरवाया थाने में रुकी। इसके बाद पुलिस की टीम शिवपुरी से झांसी के लिए रवाना हो चुकी है।

माफिया अतीक ने मीडिया की सराहना की

बता दें कि शिवपुरी में ठहरे इस काफिले के बीच अतीक अहमद ने मीडिया से कहा कि आपकी वजह से मैं बचा हुआ हूं। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया था, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश या रणनीति नहीं बनाई। छह साल से मैं जेल में बंद हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया है।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का पूरा परिवार नामजद

आपको बता दें कि प्रयागराज की जयंतीपुरम कॉलोनी में 24 फरवरी को उमेश पाल का दिनदहाड़े गोली-बम मारकर मर्डर कर दिया गया था। इस मामले में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन सहित पूरे परिवार पर आरोप है। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस सबूत जुटाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने अतीक अहमद से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में एक सप्ताह पहले वारंट के तहत याचिका दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने अर्जी को स्वीकार कर लिया था।


Advertisement