Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • मुरैना हत्याकांड: मदद मांगने पंहुचा था पीड़ित परिवार लेकिन पुलिस ने दिखाई लापरवाही

मुरैना हत्याकांड: मदद मांगने पंहुचा था पीड़ित परिवार लेकिन पुलिस ने दिखाई लापरवाही

भोपाल: मुरैना जिले के लेप गांव में हुई दर्दनाक हत्या में एक बड़ा खुलासा हुआ है। गांव के लोगो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। दरअसल मृतक के परिजनों का कहना है कि वह गांव में आने से पहले वे सिहोनिया थाने पर गए थे। लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। हत्या […]

Advertisement
  • May 7, 2023 5:38 pm IST, Updated 2 years ago

भोपाल: मुरैना जिले के लेप गांव में हुई दर्दनाक हत्या में एक बड़ा खुलासा हुआ है। गांव के लोगो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। दरअसल मृतक के परिजनों का कहना है कि वह गांव में आने से पहले वे सिहोनिया थाने पर गए थे। लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। हत्या होने के बाद भी उनके परिवार के सदस्य थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने वहां लापरवाही दिखाई और समय पर कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद गांव पहुंचने पर विरोधियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक परिवार 6 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

घटना के बाद पीड़ित परिवार के परिजन पर्वत सिंह सिहोनिया ठाणे मदद मांगने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और डाट के भगा दिया। एक सदस्य ने पूरी घटना की वीडियो बना ली। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी कह रहा है कि इस थाने में 50 लोगों का स्टाफ नहीं है।

एसपी ने आरोप से किया इंकार

मुरैना एसपी शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस पर लगे आरोप को नकार दिया है। एसपी का कहना है कि गोलीबारी हो रही थी इस कारण उचित बल के साथ मौके पर पहुंचना होता है। 15 मिनट से भी काम समय में बल को इकट्ठा कर लिया और 15 पर पहुंच गई। घायलों को हॉस्पिटल ले कर गए।


Advertisement